newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के सम्मान में खुद खींची कुर्सी और बैठाया, विपक्ष को दे दिया बड़ा संदेश

जाहिर है कि सियासी शोरगुल से भरी भारतीय राजनीति में मंत्रमुग्ध कर देने वाली ऐसी तस्वीरें विरले निगाहों के सामने तैरती दिखाई  देती हैं। लेकिन अभी हाल ही में वायरल हो रही प्रधानमंत्री और देवगौड़ा के बीच की आत्मीयता से लबरेज इन तस्वीरों का  जलवा सोशल मीडिया पर साफ झलक रहा है।

नई दिल्ली। कहते हैं कि हर्फों की तुलना में तस्वीरें बहुत कुछ बयां कर दिया करतीं हैं। बेशक तस्वीरें खामोश रहती हैं, शोर नहीं माचती, लेकिन इनके निहितार्थों की गूंज दूर तक सुनाई दे रही है। अभी राजनीति की दुनिया में भी कुछ ऐसे ही निहितार्थों की गूंज सुनाई दे दरी है, जिसको अगर आने वाले विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव के चश्में से देखा जाए, तो काफी गहरे मायने निकाले जा सकते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो गया है। बता दें कि यह तस्वीर पीएम मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी और देवगौड़ा के बीच आत्मीयता और सम्मान साफ झलक रही है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री के आदर में कुर्सी खींच कर उन्हें बैठाते हुए नजर आ रहे हैं।

एचडी देवगौड़ा

जाहिर है कि सियासी शोरगुल से भरी भारतीय राजनीति में मंत्रमुग्ध कर देने वाली ऐसी तस्वीरें विरले निगाहों के सामने तैरती दिखाई  देती हैं। लेकिन अभी हाल ही में वायरल हो रही प्रधानमंत्री और देवगौड़ा के बीच की आत्मीयता से लबरेज इन तस्वीरों का  जलवा सोशल मीडिया पर साफ झलक रहा है। आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

किसी सत्तारूढ दल के नेता का विपक्षी दलों के प्रति ऐसा स्नेह भारतीय राजनीति में विरले ही देखने को मिलता है। विदित हो कि देवगौड़ा पीएम मोदी से न महज उम्र में बड़े हैं, अपितु राजनीति में भी उनसे लंबा तजुर्बा अपने पास रखते हैं। ध्यान रहे कि इससे पहले भी पीएम मोदी की सीएम योगी के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें वे उनके कांधे पर हाथ रखते हुए दिखे थे। सियासी गलियारों में अपना ठिकाना तलाशने वाले लोगों ने अपनी-अपनी सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसके अपने मायने निकालने शुरू कर दिए थे।

कोई कह रहा था कि अब यूपी से योगी का पत्ता साफ, तो कोई कह रहा था कि अब पीएम मोदी क तरफ कुछ बड़ी जिम्मेदारी सीएम को दी जा सकती है। देखते ही देखते इन तस्वीरों को लेकर राजनीतिक गलियारों में कब बहस छिड़ गई किसी को कुछ पता ही नहीं लगा। इसी कड़ी में अब एक बार फिर पीएम मोदी और देवगौड़ा की तस्वीरें वायरल होने के बाद राजनीति में चर्चा का बाजार गुलजार हो गया है।

इन तस्वीरों से ये तो साफ जाहिर होता है कि पीएम मोदी प्रतीकों की राजनीति में माहिर हैं। मतलब साफ है कि वे इन तस्वीरों के जरिए कोई बड़ा पैगाम देना चाहते हैं। अब ऐसे में आगे चलकर उन तस्वीरों के मायने हकीकत की दुनिया में क्या रूख अख्तियार करते हैं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।