newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : पीएम मोदी ने सात महिलाओं को सौंपा ट्विटर, जानें कौन है पहली महिला

पूरी दुनिया में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नारी शक्ति को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को उन महिलाओं को सौंप देगें जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम किया है।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नारी शक्ति को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को उन महिलाओं को सौंप देगें जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम किया है।

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने सात महिलाओं को अपना ट्विटर अकाउंट सौंप दिया है। जिसमें से पहली महिला स्नेहा मोहन दास हैं। वह फूडबैंक नाम से अभियान चलाती हैं जो बेघरों को खाना देने का काम करता है। रविवार के लिए पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से विदा लेने के बाद स्नेहा मोहनदास नामक महिला का ट्वीट आया। पीएम मोदी के अकाउंट के जरिए स्नेहा ने लिखा कि मैं स्नेहा मोहनदास हूं। मेरी मां से प्रेरित होकर, जिन्होंने बेघरों को खाना खिलाने की आदत डाली, मैंने फूडबैंक इंडिया नाम से पहल शुरू की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्नेहा मोहनदास के बाद मालविका अय्यर को अपना ट्विटर अकाउंट सौंपा। मालविका उन सात महिलाओं में शामिल हैं जो पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से लोगों तक अपनी प्रेरणादायक कहानी पहुंचा रही हैं। अपनी कहानी बताते हुए मालविका अय्यर ने लिखा, ‘स्वीकृति सबसे बड़ा इनाम है जो हम खुद को दे सकते हैं। हम जिंदगी को नियंत्रित नहीं कर सकते लेकिन हम निश्चित रूप से जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण को नियंत्रित कर सकते हैं। दिन के आखिर में मायने यह रखता है कि हमने अपनी चुनौतियां का किस तरह से सामना किया। मेरे बारे में और मेरी कहानी के बारे में जानिए।’

कश्मीर की आरिफा को भी पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट संभालने का मौका मिला  आरिफा कश्मीर की हैं। वे कश्मीर की पारंपरिक नमदा बुनकर हैं। नमदा बुनकर ऊन के कारपेट बनाती हैं। कश्मीर में लुप्त सी हो चुकी इस कला को आरिफा ने नया मुकाम दिया है। आरिफा ने कहा कि इस कला का पीएम मोदी के इस कदम से उनका हौसला बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस कदम से महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है।

आरिफा जान के बाद पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट संभालने वाली चौथी महिला का नाम कल्पना रमेश है। अपना परिचय देते हुए उन्होंने कहा कि एक योद्धा बनिए लेकिन अलग तरह से। पानी के योद्धा बनिए। क्या आपने कभी भी पानी की कमी के बारे में सोचा है? हममें से हर कोई सामूहिक रूप से अपने बच्चों के लिए सुरक्षित पानी वाला भविष्य बनाने के लिए कार्य कर सकते हैं। मैं इस तरह अपनी कोशिश कर रही हूं।

इससे पहले पीएम मोदी ने महिला दिवस की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई! हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था, महिला दिवस के माध्यम से, सात महिलाएं अपनी जिंदगी का सफर साझा करेंगी और आपसे मेरे सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बातचीत करेंगी।


भारत के सभी हिस्सों में महिलाओं की उपलब्धि है। इन महिलाओं ने कई क्षेत्रों में शानदार काम किया है। उनके संघर्ष और आकांक्षाएं लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं। आइए हम ऐसी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाते रहें और उनसे सीखें।

महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर महिलाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, आइए हम महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का संकल्प लें, ताकि वे अपनी आशाओं और अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपनी इच्छा के अनुसार बिना रुके आगे बढ़ सकें।