newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक के सीएम से की बात, बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा

महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को दोनों राज्यों के सीएम (उद्धव ठाकरे और बीएस येदियुरप्पा) से बात की।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को दोनों राज्यों के सीएम (उद्धव ठाकरे और बीएस येदियुरप्पा) से बात की। पीएम मोदी ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए दी।

PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, कर्नाटक में बारिश और बाढ़ की स्थति को लेकर बीएस येदियुरप्पा से बात की। हम बाढ़ से प्रभावित कर्नाटक की अपनी बहनों और भाइयों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। बचाव और राहत कार्यों में केंद्र से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।