newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia Ukraine War: यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र के पिता से PM मोदी ने की बात, विदेश मंत्रालय ने भी जताया दुख

Russia Ukraine War:नवीन शेखरप्पा घर से बाहर खाने-पीने का सामान लेने निकले थे। तभी वो रूसी गोलीबारी का शिकार हो गए और मारे गए। शेखरप्पा के पिता का दावा है कि भारतीय दूतावास से कोई भी खारकीव  में फंसे छात्रों तक नहीं पहुंचा।

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन में कई भारतीय छात्र फंसे हैं और भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत छात्रों को निकालने का काम कर रही है। इसी बीच भारत के लिए एक दुखद खबर सामने आई कि पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर में गोलीबारी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा कर्नाटक का रहने वाला था। छात्र खारकीव शहर में नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे साल की मेडिसिन का छात्र था। छात्र की मौत की दुखद खबर विदेश मंत्रालय ने जारी की। मंत्रालय ने कहा कि ‘गहरे दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई। वहीं अब पीएम मोदी ने मृत छात्र के पिता से फोन पर बातचीत की है।

जरूरत का सामान लेने निकला था छात्र

दावा किया जा रहा है कि नवीन शेखरप्पा घर से बाहर खाने-पीने का सामान लेने निकले थे। तभी वो रूसी गोलीबारी का शिकार हो गए और मारे गए। शेखरप्पा के पिता का दावा है कि भारतीय दूतावास से कोई भी खारकीव  में फंसे छात्रों तक नहीं पहुंचा। नवीन ने फोन कर बताया था कि बंकर में खाने-पीने और बाकी जरूरत का सामान खत्म हो चुका है जिसे लेने के लिए वो बाहर निकला था। उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि नवीन खारकीव मेडिकल कॉलेज में अपने पाठ्यक्रम के चौथे साल में था।

russia and ukrain

 मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी मौत पर जताया दुख

वहीं यूक्रेन के हावेरी से कर्नाटक के छात्र नवीन ज्ञान गौदर की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को नवीन के पिता शेखरप्पा से फोन पर बात की और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा झटका है। ईश्वर नवीन को दो शाश्वत शांति दें। आपको दुखद घटना को सहन करने के लिए बहादुर दें।नवीन के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए सभी प्रयास जारी हैं। इस संबंध में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है।