newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Second Rozgar Mela: आज 71000 और युवाओं को केंद्र सरकार की नौकरी देंगे PM मोदी, पहले रोजगार मेले में 75000 को दिए थे नियुक्ति पत्र

पीएमओ के मुताबिक आज होने वाले रोजगार मेले में टीचर, प्रोफेसर, नर्स, नर्सिंग अफसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और पैरामेडिकल के पोस्ट के लिए नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं। इनके अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों में भी नौकरी के नियुक्ति पत्र आज दिए जाएंगे। इस तरह केंद्र सरकार अब तक 1.40 लाख से ज्यादा पद भर रही है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार आज दूसरा रोजगार मेला करने जा रही है। इसके तहत सुबह 10.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी 71000 और युवाओं को केंद्र सरकार की नौकरी के नियुक्ति पत्र देंगे। ये कार्यक्रम वर्चुअल होगा। नियुक्ति पत्र देने के बाद मोदी सभी नौकरी पाने वाले युवाओं को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले बीते 22 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने पहला रोजगार मेला किया था। तब मोदी ने 75000 युवाओं को केंद्र सरकार के नियुक्ति पत्र सौंपे थे। केंद्र सरकार के ये रोजगार मेले पीएम मोदी के उस फैसले के तहत किए जा रहे हैं, जिसमें दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में नौकरी दी जानी है।

प्रधानमंत्री के दफ्तर (पीएमओ) के मुताबिक आज का दूसरा रोजगार मेला गुजरात और हिमाचल प्रदेश के अलावा देशभर में होगा। गुजरात और हिमाचल में चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। जिसकी वजह से वहां के युवाओं को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र अभी नहीं दिए जा सकते। देश के 45 जगह आज दूसरे रोजगार मेला के तहत कार्यक्रम होंगे। पीएमओ के मुताबिक आज होने वाले रोजगार मेले में टीचर, प्रोफेसर, नर्स, नर्सिंग अफसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और पैरामेडिकल के पोस्ट के लिए नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं। इनके अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों में भी नौकरी के नियुक्ति पत्र आज दिए जाएंगे।

modi rozgar mela

दूसरे रोजगार मेले के तहत यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, पश्चिम बंगाल के कोलकाता और सिलीगुड़ी, उत्तराखंड के देहरादून में भी कार्यक्रम होंगे। सभी 45 जगह केंद्रीय मंत्री रहेंगे। पीएम मोदी के संबोधन के साथ ही ये मंत्री इन 45 शहरों में युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने का काम करेंगे। बता दें कि विपक्ष लगातार हमलावर रहा है कि मोदी सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे रही है। अब केंद्र सरकार की तरफ से 10 लाख नौकरियां देने के एलान के बाद ये मुद्दा खत्म हो चुका है।