newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jharkhand: देवघर में एयरपोर्ट और एम्स का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, Photos में देखिए विकास की शानदार तस्वीर और लोगों का उत्साह

मोदी के झारखंड दौरे पर देवघर के लोगों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है। पूर्व में स्थित इस धार्मिक नगरी में लोगों ने उत्साह में सोमवार को ही 1 लाख से ज्यादा दीये जलाए। इससे पूरा शहर जगमगा उठा। हर तरफ बाबा वैद्यनाथ के जयकारे लगाते लोग दिखाई दिए।

देवघर। सावन के पवित्र महीने से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड के मशहूर देवघर जा रहे हैं। मोदी यहां देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वो 16800 करोड़ से ज्यादा के अन्य प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे। देवघर में प्रसिद्ध शिव मंदिर है और देश-विदेश से श्रद्धालु यहां बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। देवघर एयरपोर्ट का शिलान्यास मोदी ने ही 25 मई 2018 को किया था। रांची के बाद झारखंड का ये दूसरा एयरपोर्ट है। देवघर एयरपोर्ट के बनने के बाद देश में अब 141 एयरपोर्ट हो जाएंगे। बता दें कि साल 2014 से पहले देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट ही थे। मोदी ने छोटे शहरों तक विमान सेवा पहुंचाने के लिए ‘उड़ान’ योजना शुरू की थी। जिसके बाद से लगातार एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं और यात्रियों को कम खर्च में विमान यात्रा की सुविधा मिल रही है। देवघर पहुंचने के बाद मोदी पहले बाबा वैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।

deoghar 5

पीएम मोदी देवघर में बनाए गए एम्स में आउट पेशेंट डिपार्टमेंट यानी ओपीडी और तकनीकी रूप से बेहतर बनाए गए ऑपरेशन थिएटर भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने खुद एम्स की आधारशिला रखी थी। यहां एम्स की शुरुआत होने से झारखंड और इससे सटे बिहार और ओडिशा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मोदी की सरकार के 8 साल में 16 एम्स बनाने की मंजूरी दी गई। मोदी सरकार आने से पहले देश में सिर्फ 7 एम्स थे। देवघर में दोपहर पहुंचने के बाद मोदी यहां से बिहार की राजधानी पटना भी जाएंगे। वहां शाम 6 बजे वो बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष पर हो रहे कार्यक्रम के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

मोदी के झारखंड दौरे पर देवघर के लोगों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है। पूर्व में स्थित इस धार्मिक नगरी में लोगों ने उत्साह में सोमवार को ही 1 लाख से ज्यादा दीये जलाए। इससे पूरा शहर जगमगा उठा। हर तरफ बाबा वैद्यनाथ के जयकारे लगाते लोग दिखाई दिए। वैद्यनाथ धाम में भी मोदी के स्वागत की काफी तैयारी की गई है। यह पहला मौका है, जब पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी, बाबा वैद्यनाथ के पूजन-अर्चन के लिए देवघर आ रहे हैं। नीचे आप देख सकते हैं कि देवघर में जिस एयरपोर्ट और एम्स का मोदी उद्घाटन करने वाले हैं, उसकी तस्वीरें किस शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर को बयान कर रही हैं।

deoghar 1

deoghar 2

deoghar 3

deoghar 4

deoghar 6

deoghar lights