newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi On Sandeshkhali: अब संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं के साथ मंच साझा कर ममता सरकार पर पीएम मोदी साधेंगे निशाना!, बारासात में कल है जनसभा

PM Modi On Sandeshkhali: पीएम नरेंद्र मोदी 2 मार्च को पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे। तब उन्होंने कृष्णनगर में एक जनसभा की थी। अपनी जनसभा में पीएम मोदी ने संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके गुर्गों के अत्याचार का मसला उठाया था।

कोलकाता। पीएम नरेंद्र मोदी 2 मार्च को पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे। तब उन्होंने कृष्णनगर में एक जनसभा की थी। अपनी जनसभा में पीएम मोदी ने संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और टीएमसी में नेता रहे शाहजहां शेख और उसके गुर्गों के अत्याचार का मसला उठाया था। अब पीएम एक बार फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने वाले हैं। कल यानी 6 मार्च को पीएम कोलकाता के अलावा पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात जाएंगे। कोलकाता में कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने के बाद मोदी बारासात जाकर एक जनसभा करेंगे। इसी बारासात से संदेशखाली महज 85 किलोमीटर की दूरी पर है।

हिंदी अखबार दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक बारासात में होने वाली जनसभा में मोदी के साथ मंच पर संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं भी दिखेंगी। अखबार के मुताबिक पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने पीएम के साथ मंच पर शामिल होने के लिए संदेशखाली की 50 महिलाओं की लिस्ट तैयार कराई है। इससे साफ है कि संदेशखाली के मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी अब बारासात से पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की टीएमसी पर जोरदार निशाना साधेंगे। संदेशखाली के मसले को बीजेपी ने जमकर उठाया है। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजुमदार, विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी और अन्य नेता कई बार संदेशखाली का दौरा कर चुके हैं। अब पीएम मोदी ने खुद संदेशखाली की महिलाओं के मसले को सामने लाने का बीड़ा उठाया है।

संदेशखाली मामले में गिरफ्तार शाहजहां शेख।

संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को बीते दिनों पश्चिम बंगाल की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शाहजहां शेख के दो गुर्गों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। इन सभी की गिरफ्तारी तब की गई, जब इस मामले में ममता बनर्जी की सरकार सड़क से लेकर हाईकोर्ट तक में घिर गई। अब इस मसले पर पश्चिम बंगाल की सियासत गरमाई हुई है। जानकारी ये भी है कि 7 मार्च यानी गुरुवार को कोलकाता में ममता बनर्जी महिलाओं के साथ मार्च भी करने वाली हैं।