newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ट्रंप ने भारत को वेंटिलेटर देने को लेकर किया ट्वीट जिसका पीएम मोदी ने दिया कुछ ऐसे जवाब

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका, भारत को वेंटिलेटर दान करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया।

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह भारत को वेंटिलेटर दान करेंगे। जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय राष्ट्रों को मिलकर काम करने और कोरोना से मुक्त करने की जरूरत है।

Narendra Modi and Donald Trump

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘धन्यवाद राष्ट्रपति ट्रंप। यह महामारी सामूहिक रूप से हम सभी द्वारा लड़ी जा रही है। ऐसे समय में राष्ट्रों को एक साथ काम करने और दुनिया को स्वस्थ बनाने और कोविड-19 से मुक्त करने के लिए जितना संभव हो उतना काम करना जरूरी है। भारत और अमेरिका की दोस्ती अधिक शक्ति मिले।’

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका, भारत को वेंटिलेटर दान करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया। एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा कि मुझे ये घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत में हमारे दोस्तों को वेंटिलेटर दान करेगा। हम इस महामारी के दौरान भारत और नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं।

Narendra Modi And Donald Trump

गौरतलब है कि भारत ने भी इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप के व्यक्तिगत अनुरोध पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन दवाओं के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया और पिछले महीने 35 लाख (3.5 मिलियन) टैबलेट और इसे बनाने के लिए नौ टन सामग्री अमेरिका रवाना की थी।