newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terror Attack: श्रीनगर में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 2 घायल

Terror Attack: आतंकी हमला श्रीनगर के लावापोरा इलाके में हुआ है। CRPF के जनसंपर्क ​अधिकारी (PRO) के मुताबिक इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए, उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा शामिल है।

श्रीनगर। श्रीनगर के बाहरी इलाके लावेपोरा में गुरुवार को कार सवार आतंकियों ने अर्धसैनिक बल के एक वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हो गए और 2 अन्य घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, कार में सवार होकर आए आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के सेमी-बुलेटप्रूफ वाहन का रास्ता रोका और उस पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसमें 2 जवानों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

Indian Army CRPF BSF Jammu Kashmir

आतंकी हमला श्रीनगर के लावापोरा इलाके में हुआ है। CRPF के जनसंपर्क ​अधिकारी (PRO) के मुताबिक इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए, उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा शामिल है।

jammu Kashmir Indian Army pic

इस इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों की तलाश के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाबल के जवान मुस्तैद हैं। घटना के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है।


भारतीय सेना घाटी में लगातार आतंकियों के सफाये का काम कर रही है। ऐसे में आतंकी पूरी तरह से बौखलाए हैं। इसी बौखलाहट में आतंकियों ने एक बार फिर सेना पर छिपकर वार किया। श्रीनगर में आतंकियों ने सीआरपीएफ दस्ते पर हमला किया जिसमें देश ने 2 बहादुर जवानों को खो दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।