newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी आज तीन हाई टेक लैब का करेंगे उद्घाटन, रोजाना 10 हजार कोविड-19 सैंपल्स की हो सकेगी जांच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को नोएडा में तीन हाई टेक लैब का शुभारंभ करेंगे। ये तीनों लैब उच्च श्रेणी की होंगी। जिनसे रोजाना 10 हजार कोविड-19 सैंपल्स की जांच हो सकेगी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को नोएडा में तीन हाई टेक लैब का शुभारंभ करेंगे। ये तीनों लैब उच्च श्रेणी की होंगी। जिनसे रोजाना 10 हजार कोविड-19 सैंपल्स की जांच हो सकेगी। प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 4:30 बजे इन लैब केंद्रों का शुभारंभ करेंगे।

PM Narendra Modi

ये तीनों टेस्टिंग सेंटर आईसीएमआर नोएडा, मुंबई और कोलकाता में शुरू होने जा रहे हैं। ये तीनो केंद्र आईसीएमआर राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं अनुसंधान संस्थान नोएडा, आईसीएमआर राष्ट्रीय प्रजननीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान मुंबई और आईसीएमआर राष्ट्रीय हैजा एवं आंत्र बीमारी संस्थान कोलकाता में स्थापित किये गये हैं।

इन टेस्टिंग सेंटर्स के उद्धाटन के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। खास बात ये है कि इन लैब केंद्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के संक्रमित होने की गुंजाइश कम होगी। यही नहीं कोरोना वायरस महामारी खत्म होने के बाद इन लैब में एचआईवी, डेंगू, हेपेटाइटिस बी और सी समेत दूसरी बीमारियों की जांच की जाएगी।

Corona

पश्चिमी यूपी को भी मिल सकता है लाभ

नोएडा की लैब में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मरीजों के नमूने भी जांचने की संभावना है। हालांकि, जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी के पास स्पष्ट जानकारी नहीं है। लैब शुरू होने से मरीजों की जांच रिपोर्ट 2-3 दिनों में उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में आरटीपीसीआर की रिपोर्ट 5 से 7 दिनों में मिल रही है।