newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sharad Pawar Birthday: 80 साल के हुए NCP प्रमुख शरद पवार, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई

Sharad Pawar Birthday: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार आज का जन्मदिन है। वह 80 वर्ष के हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। शरद पवार का जन्म 12 दिसंबर, 1940 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ।

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar ) आज का जन्मदिन है। वह 80 वर्ष के हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। शरद पवार का जन्म 12 दिसंबर, 1940 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ। शरद पवार प्रमुख विपक्षी नेताओं में से एक हैं और उन्हें देश में भाजपा विरोधी मोर्चे का प्रमुख चेहरा माना जाता है। बता दें कि शरद पवार ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को समर्थन देकर शिवसेना की सरकार बनाने में मुख्य भूमिका निभाई थी।

पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। भगवान उन्हें अच्छी सेहत और लंबी उम्र का वरदान दें।

वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के 80वें जन्मदिन के अवसर पर दिव्यांगजनों के मुफ्त में सहायता उपकरण मुहैया कराने लिए ऑनलाइन मंच ‘महाशरद’ की शुरुआत की जाएगी। इस जानकारी महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) ने दी है।