newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Interview: जिस लखीमपुर हिंसा मामले में विरोधी दल मांग रहे थे पीएम मोदी का जवाब, उस पर प्रधानमंत्री ने दिया ये बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

PM Modi Interview : ध्यान रहे कि जब लखीमपुर हिंसा का मामला सामने आया था, उस वक्त किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलित थें। सभी आंदोलनकारी किसान केंद्र सरकार से इन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे।

नई दिल्ली। कल यानी की (10 फरवरी 2022) को उत्तर प्रदेश में पहले चरण का विधानसभा चुनाव होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले आज यानी की (बुधवार 9 फरवरी 2022) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू में उन्होंने कई मसलों का जिक्र कर जहां केंद्र की उपलब्धियां गिनाई, तो वहीं उन्होंने पहली मर्तबा लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि विपक्षी दलों की तरफ से कई मर्तबा लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए गए थे। उधर, कई बार संसद में विपक्षी दलों की तरफ से जमकर बवाल भी कटा था और पीएम मोदी से इस पर जवाब भी मांगा था। ऐसे में आज पीएम ने लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया इंटरव्यू के दौरान दे दी है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने इस ज्वलंत मुद्दे पर क्या कुछ कहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि,’ सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी। जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है। बता दें कि अभी इस पूरे मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद यह साफ हो जाएगा कि इस पूरे मामले पर क्या कुछ फैसला लिया जाएगा। लेकिन बीते दिनों इस पूरे मामले को लेकर जिस तरह से बीते दिनों विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, उसे देखते हुए पीएम मोदी की यह प्रतिक्रिया काफी सुर्खियों में है। आइए, अब आगे जानते हैं कि आखिर लखीमपुर प्रकरण क्या था।

लखीमपुर हिंसा का मामला

ध्यान रहे कि जब लखीमपुर हिंसा का मामला सामने आया था, उस वक्त किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलित थें। सभी आंदोलनकारी किसान केंद्र सरकार से इन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे। इसी कड़ी में लखीमपुर में भी किसान भाई आंदोलित थे। इसी बीच कथित तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की तेज रफ्तार कार ने आंदोलित किसानों को कुचल दिया था, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी, जिसके बाद उग्र हुए किसानों ने बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं को भी मौत के घाट उतार दिया था।

Lakhimpur Kheri Pics

इसके बाद विपक्षी दल केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर हो गए। जहां एक तरफ अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त की जाने की मांग की जा रही थी, तो वही आशीष मिश्रा टेनी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर बीते काफी दिनों तक सियासी पारा शबाब पर रहा और अब पहली मर्तबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे मसले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।