newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election: अंतिम चरण के मतदान से पहले बिहार की जनता के नाम पीएम मोदी का खत, लिखी ये बात…

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election) के अंतिम चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार थम गया। बिहार (Bihar) में अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है और 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे आने हैं। ऐसे में एनडीए के पक्ष में बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 12 चुनावी जनसभा की।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार थम गया। बिहार में अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है और 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे आने हैं। ऐसे में एनडीए के पक्ष में बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 चुनावी जनसभा की। बिहार में इस बार का चुनाव हर बार से अलग है। इस बार पूरा का पूरा चुनाव कैंपेन हर पार्टी के द्वारा विकास के नाम पर रहा है। रोजगार, स्वास्थ्य, सुरक्षा और शिक्षा इस बार बिहार चुनाव के मुख्य मुद्दों में रहा है। अब जबकि अंतिम चरण के लिए मतदान की तिथि नजदीक आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम चार पन्ने का पत्र लिखा है।

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की जनता के नाम खत लिखा है। इस खत में उन्होंने एनडीए के पक्ष में मतदान करने और फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की है। उन्होंने बिहार के लिए किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र इसमें किया है।


इस पत्र में बिहार की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि, ”मेरे प्रिय बिहार के भाइयो और बहनों, सादर प्रणाम। आज इस पत्र के माध्यम से आपसे बिहार के विकास, विकास के लिए एनडीए पर विश्वास और विश्वास बनाए रखने के लिए एनडीए के संकल्प के बारे में बात करना चाहता हूं।”

चार पन्ने के इस पत्र में उन्होंने कहा, इस पत्र के माध्यम से वे बिहार के विकास, विकास के लिए एनडीए पर विश्वास और विश्वास बनाने रखने के लिए एनडीए के संकल्प के बारे में बात करना चाहता हूं।

इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार चुनाव प्रचार से जुड़ा अपना अनुभव साझा किया था। 10 ट्वीट के ज़रिए पीएम मोदी ने बिहार के लोगों की लोकतांत्रिक जिजीविषा और विकास और क़ानून के प्रति आकांक्षा को सराहते हुए कहा कि युवाओं और महिलाओं की भागीदारी उन्हें प्रेरित करती हैं।