newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opposition Meeting in Mumbai: ‘ISRO वैज्ञानिक मोदी जी को सूरज तक ले जाएं’, लालू यादव का प्रधानमंत्री पर हमला

Opposition Meeting in Mumbai: लालू यादव ने आगे कहा, हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे। हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे। कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे।

नई दिल्ली। मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है। बैठक खत्म होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने मीडिया को संबोधित किया। सभी नेताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बताई। इसी क्रम में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने I.N.D.I.A के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। लालू यादव ने कहा कि, भाजपा वाले कितना झूठ और अफवाह फैलाकर सत्ता में आए थे। मेरा और दूसरे नेताओं का पैसा स्विस बैंक में है। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम लोग आएंगे और स्विस बैंक का पैसा वापस लाकर देश के सभी लोगों के खाते में 15-15 लाख जमा करेंगे। मैं भी झांसा में आ गए और मैंने भी खाता खुलवाया। मेरी 7 बेटियां और 2 बेटे और पति-पत्नी को मिलाकर 11 हो जाते है। मैंने भी झांसे में अपना और अपने परिवार का खाता खुलवाया।

इस दौरान आरजेडी लालू यादव ने इसरो से मांग एक मांग भी की। उन्होंने पूरी दुनिया में चंद्रयान-3 की कामयाबी की जय-जयकार हो रही है। मैं इसरो के वैज्ञानिकों से अपील करता हूं कि नरेंद्र मोदी को चंद्रलोक छोड़कर सूर्यलोक तक पहुंचाए। दुनियाभर में नरेंद्र मोदी का नाम हो जाएगा।

लालू यादव ने आगे कहा, हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे। हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे। कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे।

बता दें कि मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक में साझा चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा इसी महीने से विपक्षी दल साझा चुनावी रैली भी करेंगी। जल्द सीटों का भी बंटवारा भी कर दिया जाएगा। साथ ही INDIA गठबंधन ने अपना स्लोगन जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया का भी दिया। तालमेल के लिए विपक्षी दलों ने 13 सदस्यीय कमेटी भी बनाई है। जिसमें शरद पवार, केसी वेणुगोपाल, तेजस्वी यादव, फारूक अब्दुल्ला, ललन सिंह के नाम शामिल है।