newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बजट सत्र से पहले PM नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा….

Budget Session 2021: पीएम मोदी ने कहा कि इस दशक का आज पहला सत्र प्रारंभ हो रहा है, भारत के उज्जवल भविष्य के लिए ये दशक बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज़ादी के दिवानों ने जो सपने देखे थे उन्हें सिद्ध करने का स्वर्णिम अवसर अब देश के पास आया है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। शुक्रवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को 16 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के भाषण को बायकॉट करने का ऐलान किया है। इस बीच बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस दशक का आज पहला सत्र प्रारंभ हो रहा है, भारत के उज्जवल भविष्य के लिए ये दशक बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज़ादी के दिवानों ने जो सपने देखे थे उन्हें सिद्ध करने का स्वर्णिम अवसर अब देश के पास आया है। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष से सहयोग की अपील की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जिस आशा और अपेक्षा के साथ देश ने हमें संसद में भेजा है, हम संसद के इस पवित्र स्थान का भरपूर उपयोग करते हुए, लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं का पालन करते हुए जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए अपने योगदान में पीछे नहीं रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत के इतिहास में साल 2020 में पहली बार हुआ कि हमें अलग-अलग पैकेज के रूप में चार-पांच मिनी बजट देने पड़े। इसलिए मुझे विश्वास है कि ये बजट भी उसी श्रृंखला में देखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष कोरोना के दौरान सरकार ने कई छोटे-छोटे बजट पेश किए थे। मौजूदा बजट सत्र भी सरकार द्वारा पेश किए गए तीन बजटों की श्रृंखला का ही हिस्सा होगा।

PM Narendra Modi

इस बजट सत्र के पहले हिस्से का समापन 15 फरवरी को होगा। दूसरे हिस्से की शुरुआत 8 मार्च को होगी, जबकि इसका समापन 8 अप्रैल को होगा।
कोविड के मद्देनजर संसद की कार्यवाही दो शिफ्टों में चलेगी। राज्यसभा का सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक, जबकि लोकसभा की कार्यवाही सायं 4 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी। इसी दौरा शून्य काल एवं प्रश्न काल भी होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे आम बजट पेश करेंगी। पहले सत्र में लोकसभा की 12 सिटिंग, जबकि दूसरे सत्र में 21 सिटिंग होगी।