newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की कोरोना वायरस वैक्सीन विकास पर टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस वैक्सीन विकास पर टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। इस मीटिंग में महामारी को लेकर वैक्सीन विकास, ड्रग्स की खोज, टेस्टिंग और डायग्नोसिस में भारत के प्रयासों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।

नई दिल्ली। भारत में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस दिन प्रतिदिन लगातार खतरनाक होती जा रहा है। इसको देखते हुए अब भारत सरकार पहले से ज्यादा सतर्क हो गई है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 46 हजार से ज्यादा हो चुके हैं वहीं, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1500 से अधिक हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते स्तर पर केंद्र सरकार अपनी पैनी नजर बनाए हुए है तथा इससे निपटने के उपाय भी किये जा रहे हैं।

NAM Summit Pm Modi

इसी क्रम में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस वैक्सीन विकास पर टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। इस मीटिंग में महामारी को लेकर वैक्सीन विकास, ड्रग्स की खोज, टेस्टिंग और डायग्नोसिस में भारत के प्रयासों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई है।

पीएमओ ने बताया कि भारतीय वैक्सीन कंपनियां COVID-19 महामारी के इलाज के लिए वैक्सीन विकास अनुसंधान में इनोवेटर्स के रूप में सामने आई हैं। इस क्षेत्र में भारतीय शिक्षाविदों और स्टार्ट-अप्स ने भी अग्रणी भूमिका निभाई है। 30 से अधिक भारतीय वैक्सीन अभी विकास के विभिन्न चरणों में हैं, जिनमें से कुछ का परीक्षण चल रहा है। गौरतलब है कि भारतीय कंपनियां दुनिया भर में अपनी गुणवत्ता, मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता के लिए जानी जाती हैं। इस समय जब दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है ऐसे में एक बार फिर भारतीय कंपनियां वैक्सीन के विकास के शुरुआती चरण में अपने नए विचार लेकर सामने आई हैं।

vaccinecoronavirus

 

इतना ही नहीं, भारत के अकादमिक जगत ने भी इसमें योगदान दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक 30 तरह की ऐसी वैक्सीन हैं जिन पर अलग-अलग चरणों में काम चल रहा है और ट्रायल चल रहा है। भारत के अलावा दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस का टीका बनाने की खोज में लगे हुए हैं लेकिन अभी किसी भी देश के हाथ सफलता नहीं लगी है। उधर, दुनियाभर में अब तक कोरोना से 36 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं अब तक 2.52 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

Corona Update

भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 46,711 हो गए हैं। अब तक 1583 लोगों की जान जा चुकी है। राहत की बात यह है कि 13160 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं। गौरतलब है कि आने वाले समय में कोरोना बेहद खतरनाक रूप धारण कर सकता है जिसके लक्षण लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों से देखे जा सकते हैं। भारत सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए लगातार तीसरी बार लॉकडाउन भी लगाया है।