newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच PM मोदी का आया रिएक्शन, कहा-कुछ फैसले शुरुआत में…

Agneepath scheme: बता दें कि सरकार और तीनों सेना प्रमुखों ने छात्रों के मन में चल रहे इस योजना को लेकर भ्रम दूर करने की कोशिश भी लगातार कर रही है। तीनों सेना प्रमुखों ने साफ कर दिया है कि किसी भी हाल में इस योजना को वापस नहीं लिया जाएगा और जल्द ही अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। देशभर में युवक योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं युवकों में गुस्सा इस कदर बढ़ गया है कि वो ट्रेनों-बसों और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हालांकि योजना को लेकर बवाल काटने वालों उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। देश के अलग-अलग सूबों से अब तक एक हजार से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि सरकार और तीनों सेना प्रमुखों ने छात्रों के मन में चल रहे इस योजना को लेकर भ्रम दूर करने की कोशिश लगातार कर रही है। तीनों सेना प्रमुखों ने साफ कर दिया है कि किसी भी हाल में इस योजना को वापस नहीं लिया जाएगा और जल्द ही अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

PM Modi

वहीं अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष भी केंद्र सरकार पर बिफरा हुआ है। इसी बीच अग्निपथ योजना पर छिड़े घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की प्रतिक्रिया सामने आई है। देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच पहली बार पीएम मोदी ने अग्निपथ योजना पर अपनी प्रतिक्रिया सार्वजनिक की है। उन्होंने योजना का बिना नाम लेते हुए मंच से युवाओं को बड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ फैसले शुरुआत में अप्रिय लग सकते हैं, लेकिन समय के गुजरने के साथ यह फायदेमंद होंगे और राष्‍ट्र निर्माण में मदद करेंगे। पीएम मोदी ने ये बयान बेंगलुरु में कई विकास योजनाओं की लॉन्चिंग के मौके पर कही।

पीएम मोदी ने कहा कि रिफॉर्म के रास्तों में हमें नए लक्ष्यों और नए संकल्प की ओर ले जाता है। हमने स्पेस और डिफेंस जैसे हर उस सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है जिसमें दशकों तक सिर्फ सरकारों का एकाधिकार था।