newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi In Gujarat: आज से 3 दिन के गुजरात दौरे पर PM मोदी, कई प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम से 3 दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचने वाले हैं। शाम करीब 4.30 बजे वो अहमदाबाद पहुंचेंगे। दौरे की शुरुआत वो मेहसाणा के मोढेरा से करेंगे। मेहसाणा में मोदी एक जनसभा करेंगे। इसके साथ ही 3900 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने और लोकार्पण का काम भी करेंगे। मोढेरा गांव को देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव भी आज घोषित किया जाएगा। तीन दिन के दौरे के बाद मोदी मध्यप्रदेश के उज्जैन जाएंगे। वहां वो श्री महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे।

अहमदाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम से 3 दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचने वाले हैं। शाम करीब 4.30 बजे वो अहमदाबाद पहुंचेंगे। दौरे की शुरुआत वो मेहसाणा के मोढेरा से करेंगे। मेहसाणा में मोदी एक जनसभा करेंगे। इसके साथ ही 3900 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने और लोकार्पण का काम भी करेंगे। मोढेरा गांव को देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव भी आज घोषित किया जाएगा। इसके अलावा मोदी अहमदाबाद-मेहसाणा, साबरमती-जगुदान रेलवे गेज परिवर्तन योजना, पाटन से गोजरिया तक 4 लेन राजमार्ग बनाने और दूधसागर डेयरी में नया स्वचालित मिल्क पाउडर प्लांट स्थापना भी करेंगे। वो मोधेश्वरी माता के मंदिर के अलावा मोढेरा में सूर्य मंदिर भी जाएंगे। जहां लाइट एंड साउंड शो शुरू होने जा रहा है।

modi in gujarat 1

सोमवार यानी 10 अक्टूबर को मोदी भरूच के आमोद में 11 बजे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वो शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा कल शाम 5.30 बजे वो जामनगर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वहीं, 11 अक्टूबर को मोदी दोपहर को अहमदाबाद में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वो सीधे मध्यप्रदेश जाएंगे। जहां उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बने ‘श्री महाकाल लोक’ का उद्घाटन कर वहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

mahakal lok ujjain

गुजरात में मोदी के दौरे और यहां प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम हाल के दिनों में तेज हुए हैं। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इस महीने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर देगा। गुजरात में पिछले 6 साल से बीजेपी का शासन है। इस बार भी बीजेपी यहां चुनाव जीती, तो वो सबसे लंबे वक्त तक गुजरात पर शासन करने वाली पार्टी बन जाएगी। पीएम का पद संभालने से पहले नरेंद्र मोदी ही 3 बार गुजरात के सीएम रहे थे।