newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: आज कानपुर आ रहे हैं PM मोदी, जानिए शहर में किन कार्यक्रमों में वो करेंगे शिरकत

करीब सवा 10 बजे पीएम कानपुर पहुंचेंगे और साढ़े 4 घंटे तक यहां रहेंगे। वो आईआईटी भी जाएंगे और निराला नगर मैदान में रैली भी करेंगे। मेट्रो के उद्घाटन के बाद मोदी बच्चों के साथ इसकी सवारी भी करेंगे।

कानपुर। पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर यूपी के दौरे पर आ रहे हैं। वो आज यूपी के सबसे बड़े शहर कानपुर आएंगे। कानपुर में मोदी मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा करीब 12600 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का तोहफा देंगे। करीब सवा 10 बजे पीएम कानपुर पहुंचेंगे और साढ़े 4 घंटे तक यहां रहेंगे। वो आईआईटी भी जाएंगे और निराला नगर मैदान में रैली भी करेंगे। मेट्रो के उद्घाटन के बाद मोदी बच्चों के साथ इसकी सवारी भी करेंगे। पीएम की सुरक्षा के लिए पूरे शहर में सुरक्षाबलों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है।

कानपुर में मोदी आईआईटी के 54वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे। यहां के छात्रों से बीते दिनों मोदी ने कहा था कि अगर वे उनके भाषण में किन्हीं विषयों को शामिल कराना चाहें, तो उसके लिए उन्हें सुझाव भेज सकते हैं। बात करें कानपुर मेट्रो की, तो इसे 11076 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। ये कानपुर में मेट्रो का पहला रूट है। पीएम आईआईटी स्टेशन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे और गीतानगर तक सफर करेंगे। कानपुर में 2 साल से मेट्रो का काम चल रहा था। इसका पहला रूट मोतीझील से आईआईटी तक है। इस रूट पर 9 स्टेशन हैं।

कानपुर मेट्रो में ये रूट नौबस्ता तक बनाया जाएगा। जबकि, दूसरा कॉरिडोर सीएसए से बर्रा तक रहेगा। मेट्रो के अलावा मोदी बीना-पनकी के बीच मल्टी प्रोडक्ट पाइप लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। 356 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से हर साल 345 मिलियन टन पेट्रोल और डीजल भेजा जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट को 1524 करोड़ की लागत  तैयार किया गया है। अब तक मध्यप्रदेश के बीना से कानपुर के पनकी तक ट्रेन से पेट्रोलियम प्रोडक्ट भेजे जाते थे। इस पाइप लाइन के उद्घाटन से अब सीधे पेट्रोलियम प्रोडक्ट आएंगे। इससे तेल कंपनियों को ट्रेन भाड़ा नहीं खर्च करना होगा। बीना और पनकी तक पेट्रोलियम आने-जाने से आसपास के शहरों तक पेट्रोल और डीजल को तेजी से भेजा भी जा सकेगा।