newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: पंजाब के फिरोजपुर में आज PM मोदी की रैली; विरोध में कूदे कांग्रेस, अकाली दल और किसान

पीएम नरेंद्र मोदी आज से पंजाब में चुनावी बिगुल फूंकने की शुरुआत करने जा रहे हैं। वो पाकिस्तान की सीमा से सटे फिरोजपुर पहुंचेंगे। यहां वो 42750 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। उधर, राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस, अकाली दल और किसान संगठन पीएम के दौरे पर सियासत कर रहे हैं।

फिरोजपुर। पीएम नरेंद्र मोदी आज से पंजाब में चुनावी बिगुल फूंकने की शुरुआत करने जा रहे हैं। वो पाकिस्तान की सीमा से सटे फिरोजपुर पहुंचेंगे। यहां वो 42750 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। उधर, राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस, अकाली दल और किसान संगठन पीएम के दौरे पर सियासत कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरे और रैली का विरोध किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जलालाबाद में किसानों के जत्थे को पुलि ने रोका हुआ है। फिरोजपुर-लुधियाना मार्ग पर भी किसानों को रोका गया है। हम किसान वहीं से मोदी का विरोध कर रहे हैं।

Farmers protest

उधर, कांग्रेस और अकाली दल ने भी मोदी की फिरोजपुर रैली का विरोध किया है। पंजाब के डिप्टी सीएम ओपी सोनी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान ऐसी रैली ठीक नहीं है। वहीं, अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने आरोप लगाया है कि रैली के जरिए मोदी पंजाब के लोगों को भ्रमित करने का काम करेंगे। उन्होंने मोदी से पंजाब के लिए आर्थिक पैकेज की मांग भी कर डाली है। बादल ने कहा है कि पीएम बेअदबी की साजिश को बेनकाब करें, राजनीतिक, धार्मिक और आर्थिक मुद्दों को सुलझाने के लिए कदम उठाएं और अपने दौरे के लिए सही माहौल तैयार करें। उन्होंने कहा कि जब कोरोना के कारण स्कूल वगैरा सब बंद हैं, तो मोदी को रैली करने की जरूरत क्या है।

parkash singh badal

बहरहाल, अब बात कर लेते हैं पीएम मोदी के दौरे की। वो फिरोजपुर में पीजीआई के सैटेलाइट सेंटर और पंजाब में दो नए मेडिकल कॉलेजों की नींव रखेंगे। पीजीआई के सेंटर की तैयारी करीब करीब पूरी है। जबकि, होशियारपुर और कपूरथला में मेडिकल कॉलेज बनने हैं। बता दें कि करीब 20 साल बाद कोई पीएम फिरोजपुर पहुंच रहा है। मोदी का ये पहला फिरोजपुर दौरा होगा। यहां उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मौसम विभाग ने हालांकि बारिश का अनुमान जताया है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को भी काफी चिंता है। किसानों के विरोध को देखते हुए फिरोजपुर में 10000 जवान तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।