newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: 100 करोड़ वैक्सीन का आंकड़ा पार होने पर PM मोदी ने सबको दी बधाई, RML में गार्ड से लेकर दिव्यांग बच्ची से की बातचीत

Corona Vaccination: इस बीच पीएम मोदी स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए दिल्ली के आरएमएल (RML) अस्पताल पहुंचें। पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी का अलग अंदाज देखने को मिला। पीएम मोदी ने अस्पताल में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से लेकर दिव्यांग बच्ची से की बात।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के खिलाफ आज भारत ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। देशभर में इस बड़ी उपल्ब्धि को लेकर जश्न का माहौल है। क्योंकि एक तरफ जहां विपक्ष कोरोना वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। वहीं आज देश ने 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाकर विपक्षी दलों की बोलती बंद कर दी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ चल रही देश की लड़ाई में बने इस नए कीर्तिमान को सामूहिक प्रयासों की जीत बताते हुए देशवासियों को बधाई दी है। बता दें कि कोरोना महामारी के खिलाफ भारत का टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू किया गया था।

इस बीच पीएम मोदी स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए दिल्ली के आरएमएल (RML) अस्पताल पहुंचें। पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी का अलग अंदाज देखने को मिला। पीएम मोदी ने अस्पताल में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से लेकर दिव्यांग बच्ची से की बात। पीएम मोदी ने वहां वैक्सीन लगवाने आए लोगों से भी संवाद किया और हेल्थवर्कर्स से पूछा कि आखिर इस टास्क को पूरा करने के दौरान क्या चुनौतियां उनके सामने आईं।

इस दौरान वैक्सीन लगाने पहुंची एक दिव्यांग लड़की से भी पीएम मोदी ने बातचीत की और इस दौरान पीएम मोदी ने दिव्यांग बच्ची से गाना सुनाने की फरमाइश कर डाली। इस दौरान पीएम मोदी ने एक नर्स से भी मुलाकात कर पूछा कि क्या टीका लगवाने वाला कोई ऐसा शख्स भी आया, जिसे दर्द हुआ हो या चिल्लाया हो। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद नर्स ने बताया कि उनका सपना प्रधानमंत्री से मिलने का पूरा हुआ।

यहां देखिए वीडियो-