newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Visit: आज गोवा के मुक्ति दिवस समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, कई योजनाओं का देंगे तोहफा

हर साल 19 दिसंबर को गोवा को मुक्त कराने के लिए हुए ऑपरेशन विजय की सालगिरह मनाई जाती है। पीएमओ के मुताबिक इस बार पीएम मोदी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अलावा तमाम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

पणजी। पीएम नरेंद्र मोदी आज गोवा जाएंगे। वो यहां गोवा मुक्ति दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। आज ही के दिन गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्ति मिली थी। गोवा मुक्ति दिवस का कार्यक्रम तालेगाओ के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा। पीएम यहां गोवा को मुक्त कराने के आंदोलन में शामिल रहे स्वतंत्रता सेनानियों और ऑपरेशन विजय के सैन्य दिग्गजों को सम्मानित भी करेंग। इसके अलावा वो इस मौके पर गोवा के लोगों को कई प्रोजेक्ट्स का तोहफा भी देंगे। बता दें कि गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। हर साल 19 दिसंबर को गोवा को मुक्त कराने के लिए हुए ऑपरेशन विजय की सालगिरह मनाई जाती है। पीएमओ के मुताबिक इस बार पीएम मोदी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अलावा तमाम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

जिन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण मोदी को करना है वे हैं फोर्ट अगुआड़ा जेल संग्रहालय, गोवा मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल, मोपा एयरपोर्ट पर विमानन कौशल विकास केंद्र और डाबोलिम-नावेलिम, मडगांव में गैस-इन्सुलेटेड सब स्टेशन। इनके अलावा भी कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत आज से की जाएगी। पीएम गोवा में बार काउंसिल आफ इंडिया ट्रस्ट के इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च का शिलान्यास भी करेंगे। गोवा मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में मोदी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 380 करोड़ रुपए की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का लोकार्पण करेंगे।

पीएमओ के मुताबिक ये हॉस्पिटल गोवा का अकेला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल है। यहां एंजियोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी, लीवर ट्रांसप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट, डायलिसिस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यहां पीएम-केयर्स योजना के तहत 1000 लीटर प्रति मिनट का ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है। इसके अलावा 220 करोड़ की लागत से बना न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल आधुनिक चिकित्सा ढांचे वाला है। यहां 33 सुपर स्पेशलिटी सेवाओं में ओपीडी, नई लैब के अलावा फिजियोथेरेपी और सुन न सकने वाले मरीजों के लिए ऑडियोमीट्री सेवाएं हैं। अस्पताल में 500 ऑक्सीजन वाले बेड, 5500 लीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्जन टैंक और 600 लीटर प्रति मिनट के 2 पीएसए प्लांट भी तैयार किए गए हैं।