newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: असम, नागालैंड समेत इन राज्यों के साथ PM मोदी कल करेंगे वार्ता, कोरोना की स्थिति की करेंगे समीक्षा

Coronavirus: प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ राज्यों में कोविड-19 की स्थिति पर बातचीत करेंगे।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर भले ही कमजोर हो गई हो लेकिन कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में मोदी सरकार पर लगातार ठोस कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद के इस महामारी को लेकर एक्शन मोड में दिख रहे है। प्रधानमंत्री मोदी लगातार कोरोना के मुद्दे पर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ राज्यों में कोविड-19 की स्थिति पर बातचीत करेंगे।

बता दें, हर दिन के साथ अब कोरोना के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 37,154 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस आंकड़ें के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,08,74,376 हो गई। इसके अलावा एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 724 दर्ज की गई है। जिसकी वजह से इस महामारी से कुल मरने वालों की संख्या 4,08,764 हो गई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 39,649 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 3,00,14,713 हो गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,50,899 है। देश में कोरोनावायरस का रिकवरी रेट अब 97.22% है।