newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: हनुमान चालीसा के पाठ पर नवणीत राणा और रवि राणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवसैनिकों ने राणा दंपत्तियों पर धार्मिक भावनेओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।  इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ राणा दंपत्ति को जबरन थाने ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अब इस गिरफ्तारी पर राजनीति भी तेज हो चुकी है। सभी अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। 

नई दिल्ली। महाराष्ट्र का राजनीति में जारी उथल-पुथल के बीच आज यानी की शनिवार को निर्दलीय सांसद नवणीत राणा और विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में की गई है। कल बांदा कोर्ट में इसकी पेशी होनी वाली है। आईपीसी 153 A के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। खार पुलिस स्टेशन में यह  मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि शिवसैनिकों ने राणा दंपत्तियों पर धार्मिक भावनेओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ राणा दंपत्ति को जबरन थाने ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अब इस गिरफ्तारी पर राजनीति भी तेज हो चुकी है। सभी अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही एक वीडियो प्रकाश में आया है, जिसमें राणा की गिरफ्तारी पर शिवसैनिक खुशी मनाते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे मामले में नारायण राणे से मदद की मांग की है।  पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है। लिहाजा लोकतंत्र को बचाने की दिशा में साथ दिया जाए। उन्होंने महाराष्ट्र महाविकास पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है। इन्हें लोकतंत्र में निहित हितों से कोई सरोकार नहीं है।