newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Nikay Chunav: OBC आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले पर CM योगी का रिएक्शन, जानिए ट्वीट कर क्या कहा…

UP Nikay Chunav: हाईकोर्ट के इस फैसले पर सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ”उत्तर प्रदेश सरकार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में एक आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके उपरान्त ही नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराया जाएगा।”

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के बिना निकाय चुनाव कराए के आदेश के बाद राजनीति गर्म है। निकाय चुनाव पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है।  सीएम योगी ने कहा है कि ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराया जाएगा। सीएम योगी ने ये भी कहा कि, जरूरत पड़ने पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ देश की सर्वोच्च अदालत का रुख करेगी। इसके साथ ही उन्होंने आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट करवाने की बात कही है। ट्रिपल टेस्ट के आधार पर ही आरक्षण दिया जाएगा। बता दें कि हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को झटका देते हुए निकाय चुनाव करने के आदेश दिए है। जिसको लेकर अब सूबे में सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार ओबीसी आरक्षण के बिना निकाय चुनाव करने के पक्ष में नहीं है। कानूनी राय के बाद ही इसको फैसला करेगी।

हाईकोर्ट के इस फैसले पर सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ”उत्तर प्रदेश सरकार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में एक आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके उपरान्त ही नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराया जाएगा।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”यदि आवश्यक हुआ तो माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करके प्रदेश सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अपील भी करेगी।”

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ओबीसी विरोधी है। सपा प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, दुर्भाग्य है कि हमारे पिछड़ों का हक छीना जा रहा है और ये पिछड़ों का हक ही नहीं छीना जा रहा है। भाजपा सत्ता में रही तो बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अधिकार दिए है। उन अधिकारों को धीरे-धीरे छीन लिया जाएगा। अभी कुछ चीजें दिखाई दे रही है और कुछ नहीं दिखाई दे रही है। भाजपा ने हमेशा आरक्षण विरोधी कम किए है। इन्हें सविधान की किसी भी व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है।

BJP सभी वर्गों के साथ है- ब्रजेश पाठक

उधर अखिलेश यादव के आरोपों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी का एकदम निराधार है। भाजपा सभी वर्गों के साथ है।