newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी की सुल्तानपुर रैली में कांग्रेसी साजिश का खुलासा, महिला नेता ने पहले दिखाया काला झंडा, फिर चलवाई गोली; पुलिस ने खोली पूरी कलई

PM Modi: पीएम मोदी को काला झंडा दिखाए जाने के बाद उस महिला के पैरों में गोली मार दी गई। जिसके बाद खुद महिला ने सामने आकर कहा कि मेरे इस कृत्य से खफा होने के बाद कुछ बाइक पर सवार लोग मेरे पैरों में गोली मारकर चले गए। बहरहाल, बात अगर महिला द्वारा पीएम मोदी के काफिले को काला झंडा दिखाए।

नई दिल्ली। अगर आप राजनीतिक खबरों पर तनिक भी दिलचस्पी रखते हैं, तो आपको पता ही होगा कि बीते दिनों जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकापर्ण  करने के लिए सुल्तानपुर पहुंचे थें, तो उस वक्त एक महिला ने उन्हें काला झंडा दिखाकर अपनी झोली में खूब सुर्खी बटोरी थी। सूबे की गलियों से लेकर सियासी गलियारों तक लोगों के जेहन में इस महिला के बारे में जानने की आतुरता अपने पर पहुंच गई थी। सभी के सभी ये जानने के लिए बेताब हो रहे थे कि आखिर ये महिला कौन है। आखिर होते भी क्यों ना क्योंकि इस महिला ने पीएम मोदी को काला झंडा जो दिखाया था। चलिए, पीएम मोदी ठहरे सियासी सूरमा तो सियासी सूरमाओं को उनके आलोचकों द्वारा काले, पीले, नीले झंडे दिखाए जाने का सिलसिला तो लगा ही रहता है, लेकिन बात उस वक्त और ज्यादा बढ़ गई, जब काला झंडा दिखाए जाने के बाद इस महिला पर गोली चला दी गई।

up cm

पीएम मोदी को काला झंडा दिखाए जाने के बाद उस महिला के पैरों में गोली मार दी गई। जिसके बाद खुद महिला ने सामने आकर कहा कि मेरे इस कृत्य से खफा होने के बाद कुछ लोग बाइक पर सवार होकर आए और मेरे पैरों में गोली मारकर चले गए। बहरहाल, बात अगर महिला द्वारा पीएम मोदी के काफिले को काला झंडा दिखाए जाने तक की ही सीमित रहती तो शायद यह मसला उतना तूल नहीं पकड़ता, जितना उसे गोली मारे जाने के बाद पकड़ा। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए बाद में इस पूरे मामले की जांच पुलिस को सौंप दी गई है, जिसे लेकर पुलिस ने अब हैरान करने वाला खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद आपके होश फाख्ता हो जाएंगे। आइए, आगे की रिपोर्ट में इसके बारे में आपको विस्तार से बताए चलते हैं।


हालांकि, पुलिस जांच मुकम्मल होने के बाद जो सच सामने आया है, उसके मुताबिक, महिला ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने व चुनाव में प्रत्याशी बनने की होड़ में खुद पर गोली चलवाई थी और बाद में किसी लिखित पटकथा की भांति लोगों के सामने उसने खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की, ताकि जहां एक तरफ  उसे लोगों की सहानुभूति हासिल हो सकें, तो वहीं दूसरी तरफ उसकी झोली में लोकप्रियता की भी बारिश हो जाए, लेकिन अफसोस पुलिस ने इस महिला की पूरी कलई खोलकर रख दी। अब यह उक्त महिला कांग्रेसी बताई जा रही है।

up congress 12

आपको बता दें कि जब इस महिला पर गोली चली थी, तो उस वक्त कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उत्तर प्रदेश की कांग्रेस इकाई  ने ट्वीट कर कहा था कि, नड्डा जी (बीजेपी अध्यक्ष), लड़कियों को लड़ने से आपकी पार्टी के जंगलराज में भाड़े के गुंडे रोक रहे हैं। महिलाओं की साड़ी खींचने वाले कायरों से इसी कायरता की उम्मीद है।’ बता दें कि रीता यादव पहले समाजवादी पार्टी में थीं। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है। बहरहाल, अब ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि अब जब पुलिस अपनी जांच के बाद इस पूरे मामले की कलई खोल चुकी है, तो आगे अब कांग्रेसी नेताओं क क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इसका हम सबको बेसब्री से इंतजार रहेगा।