newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat, Himachal Election date: गुजरात, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव कब, आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान

Election Dates : हिमाचल में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से 17अनुसूचित जाति के लिए तथा 3 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
वहीं गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं जिनमें 40 सीटें आरक्षित हैं 13 अनुसूचित जाति और 27 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज में दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा जिसमें गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो सकता है। दोनों राज्यों में साल के अंत में चुनाव होने हैं। दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है। पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा कि चुनाव आयोग 15 अक्टूबर को चुनाव की तरीखें घोषित कर सकता है। नवंबर में मतदान हो सकता है। चुनाव आयोग ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस गुरुवार को विज्ञान भवन में दोपहर तीन बजे होगा।

हिमाचल में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से 17अनुसूचित जाति के लिए तथा 3 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

वहीं गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं जिनमें 40 सीटें आरक्षित हैं 13 अनुसूचित जाति और 27 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने हिमाचल में बर्फबारी शुरू होने से पहले चुनाव कराने की बात कही थी। वहीं अब हिमाचल के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में आयोग जल्द चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

2017 चुनाव में हिमाचल में किसने कितनी सीटें जीती थीं –

क्षेत्रवार आंकड़े-

चंबा (20) – बीजेपी 15, कांग्रेस 4, अन्य 1
कुल्लू (15) – बीजेपी 13, कांग्रेस 1, अन्य 1
मैदानी (14) – बीजेपी 9, कांग्रेस 5
शिमला (19) – कांग्रेस 12, बीजेपी 6, अन्य 1

2017 चुनाव में सभी एग्जिट पोल्स ने इशारा किया था कि बीजेपी को यहां आसान जीत मिल सकती है, जो सही साबित हुआ। दोनों ही पार्टियों ने यहां पूरा जोर लगाया था। बीजेपी की ओर से जहां खुद प्रधानमंत्री ने कई रैलियां कीं, वहीं कांग्रेस का पूरा दारोमदार मौजूदा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर रहा। प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 9 नवंबर को मतदान हुआ था।

वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के आंकड़े कुछ इस तरह रहे थे-