newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाराष्‍ट्र : कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्‍या बढ़ी, 1400 के करीब पहुंचा आंकड़ा

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस देखे गए है। राज्‍य में भारी संख्‍या में पुलिकर्मी बीमार हो गए और इनकी संख्‍या 1400 के करीब पहुंच गई है। इस महामारी से 12 से ज्‍यादा पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं।

नई दिल्‍ली। महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस देखे गए है। राज्‍य में भारी संख्‍या में पुलिकर्मी बीमार हो गए और इनकी संख्‍या 1400 के करीब पहुंच गई है। इस महामारी से 12 से ज्‍यादा पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं।

हालात ये हैं कि मुंबई में पुलिस को राहत देने के लिए सीएपीएफ की पांच कंपनियां तैनात की जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, महाराष्‍ट्र पुलिस में कोरोना वायरस के कुल केस 1388 हैं, जिनमें 948 एक्‍ट‍िव केस हैं और 428 पुलिसकर्मी इलाज से ठीक हो चुके हैं, लेकिन सबसे दुखद और भयावह स्‍थ‍िति यह है कि कोरोना के खिलाफ जंग में अपने कर्तव्‍य का निर्वहन करते हुए 12 पुलिसकर्मियों को अपनी हाथ से जान धोना पड़ा है।

मुंबई पुलिस की मदद करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की पांच कंपनियां मुंबई पहुंच गई हैं। महाराष्ट्र को सीएपीएफ की नौ कंपनियां मिली हैं, जिनमें त्वरित कार्यबल की चार, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तीन कंपनियां शामिल है।

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस को पांच कंपनियों से सहायता मिली है, जिन्हें आवश्यकता के अनुसार मध्य मुंबई के धारावी जैसे गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। राज्य में अब तक कोविड-19 से 1388 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं जिनमें से एक अधिकारी समेत 12 की मौत हो चुकी है। मुंबई और नासिक ग्रामीण के पुलिस विभाग इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हैं।