newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, टाला पोलियो टीकाकरण का अभियान, बताई ये वजह

Polio Vaccination Campaign: देशभर में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने पोलियो टीकाकरण दिवस को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल इस महीने से शुरू होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को स्थगित कर दिया गया है।

नई दिल्ली। देशभर में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने पोलियो टीकाकरण (Polio Vaccination) दिवस को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल इस महीने से शुरू होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। माना जा रहा है कि कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि अप्रत्याशित गतिविधियों के कारण, 17 जनवरी 2021 से शुरू होने वाले पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस  को अगले नोटिस तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

आपको बता दें कि भारत में बड़े स्तर पर पोलियो ड्रॉप से जुड़ा अभियान चलाया जाता है। हर साल लाखों की संख्या में बच्चों को पोलियो दी जाती है।

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों संग की बैठक

गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण अभियान से पहले  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। मुख्यमंत्रियों संग बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, हमारा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है। ये चरण है वैक्सीनेशन का। 16 जनवरी से हम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं।