newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली और एनसीआर में फिर गंभीर स्तर पर प्रदूषण, एक्यूआई 400 के पार, पंजाब में अब रात के अंधेरे में गुपचुप जलाई जा रही पराली!

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूल बंद हैं। ग्रैप GRAP 4 के नियम लागू कर बीएस-2 तक के पेट्रोल और बीएस-4 तक के डीजल वाहनों का प्रवेश राजधानी में रोका गया है। डीजल जेनरेटर चलाने और गैरजरूरी निर्माण और तोड़फोड़ पर भी रोक लगाई गई है। कई और कदम भी उठाए गए हैं, लेकिन प्रदूषण बना हुआ है।

नई दिल्ली। जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पहले ही कहा था, दिवाली के बाद एक बार फिर दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण फिर बढ़ने लगा है। दिल्ली और एनसीआर में दिवाली के एक दिन बाद यानी रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 300 के नीचे था। आज सुबह एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। आईआईटी दिल्ली पर एक्यूआई 488, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 469 और दिल्ली से सटे नोएडा में 406 दर्ज किया गया। साफ है कि हवा में और जहर घुला है और इसकी रोकथाम के लिए अब तक जो भी कदम सरकार ने उठाए हैं, उनका असर पड़ता नहीं दिख रहा है। एक्यूआई के 400 पार करने से अब प्रदूषण का हाल गंभीर हो गया है और अब कुछ और अलग कदम उठाने की जरूरत दिखने लगी है।

अब आपको एक नजारा और दिखाते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हर हाल में पराली जलाने पर रोक लगाई जाए। पंजाब और संबंधित राज्यों से सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा था कि पराली जलाने को बंद कराने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। इसके बाद पंजाब में सरकारी अफसर और पुलिस पराली जलाने से रोकने के लिए मैदान में उतरे हुए दिखे थे, लेकिन ताजा वीडियो दिखा रहा है कि पंजाब में पराली अब भी जलाई जा रही है। खास बात ये कि पहले जहां दिन में पराली जलाने के वीडियो आ रहे थे, इस बार का वीडियो रात का है। यानी पंजाब में किसान अब सरकारी तंत्र की तरफ से कार्रवाई न हो, इसके लिए पराली जलाने के लिए रात का वक्त चुन रहे हैं। पंजाब में पिछले साल के मुकाबले पराली जलाने के मामले कम तो हुए हैं, लेकिन पराली वहां जल रही है। वहीं, दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार लगातार दावा करती है कि पंजाब में पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण नहीं बढ़ता। जबकि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने काफी पहले ये कहा था कि पंजाब में पराली जलने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है। देखिए पंजाब में रात के अंधेरे में जलती पराली का नजारा।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूल बंद हैं। ग्रैप GRAP 4 के नियम लागू कर बीएस-2 तक के पेट्रोल और बीएस-4 तक के डीजल वाहनों का प्रवेश राजधानी में रोका गया है। डीजल जेनरेटर चलाने और गैरजरूरी निर्माण और तोड़फोड़ पर भी रोक लगाई गई है। दिल्ली सरकार ने पहले 13 नवंबर से वाहनों के लिए ऑड और ईवेन योजना शुरू करने का एलान किया था। बाद में इसे रोक दिया। खबर ये भी थी कि आईआईटी कानपुर की मदद से दिल्ली में कृत्रिम बारिश भी कराई जाएगी, लेकिन फिलहाल इसकी सुगबुगाहट तक नहीं है। ऐसे में दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण एक बार फिर भयानक रूप लेता दिख रहा है।