newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

News Click: चीनी फंडिंग पर न्यूज क्लिक ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कुछ कहा?

News Click: हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स में एक लेख प्रकाशित हुआ था, जिसमें न्यूज क्लिक को चीनी फंडिंग मिलने की बात कही गई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी कारोबार नेविल कुमार सिंघम के जरिए न्यूज क्लिक को चीनी फंडिंग की मदद दिलवा रही है।

नई दिल्ली। चीनी फंडिगं प्रकरण पर न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। न्यूज क्लिक ने बीते सोमवार शाम को अपने द्वारा जारी किए गए बयान में चीनी कनेक्शन पर कहा कि कुछ विशेष राजनीतिक दलों और मीडिया के एक धरे द्वारा इस तरह के बेबुनियादी आरोप लगाए जा रहे हैं। इन आरोपों में बिल्कुल भी तथ्यता व सत्यता नहीं है। बता दें कि जब से न्यूज क्लिक का चीनी कनेक्शन सामने आया है, तब से इसे लेकर सियासी गलियारों में भूचाल का आलम है। सोमवार को बीजेपी सांसद व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि कांग्रेस और न्यूज क्लिक भारत विरोधी प्रोपेगेंडे में शामिल हैं। इससे पहले बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा था कि न्यूज क्लिक भारत विरोधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य हैं।

News Click

कुल मिलाकर इस पूरे प्रकरण को लेकर बीजेपी न्यूज क्लिक और कांग्रेस पर हमलावर है, लेकिन ध्यान दें कि अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई है। बीते सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जब न्यूज क्लिक के चीनी कनेक्शन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था, तो उन्होंने राहुल गांधी का विशेष रूप से जिक्र किया था। अनुराग ठाकुर ने 2017 में चीनी डिप्लोमेटिक से राहुल की मुलाकात का भी जिक्र कर हमला बोला था। लेकिन, अभी तक कांग्रेस की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई है। आइए, आगे आपको जरा पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स में एक लेख प्रकाशित हुआ था, जिसमें न्यूज क्लिक को चीनी फंडिंग मिलने की बात कही गई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी कारोबारी नेविल कुमार सिंघम के जरिए न्यूज क्लिक को चीनी फंडिंग की मिल रही है। नेविल कुमार सिघंम पर आरोप है कि वह चीनी के प्रोपेगेंडा पर काम कर रहे हैं। बहरहाल, अभी इस पूरे मसले को लेकर सियासी भूचाल मचा हुआ है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।