newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pramod Muthalik: भारत-पाक के बीच होने वाले मैच का मुतालिक ने किया विरोध, पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बताया आतंकवादी

Pramod Muthalik: श्री राम सेना के नेता प्रमोद मुतालिक ने इस क्रिकेट मैच पर विरोध जताया है। उन्होंने इस मैच को खेलने के लिए अनुमति देने को गलत बताया है। साथ ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी आतंकवादी बताया है।

नई दिल्ली। 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 मैच के लिए सभी लोग में काफी उत्साह है। साल 2019 के बाद अब होने जा रहे इस मुकाबले को देखने के लिए लोगों में काफी क्रेज देखा जा रहा है। वहीं इसी श्री राम सेना के नेता प्रमोद मुतालिक ने इस क्रिकेट मैच पर विरोध जताया है। उन्होंने इस मैच को खेलने के लिए अनुमति देने को गलत बताया है। साथ ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी आतंकवादी बताया है।

प्रमोद मुतालिक ने दिया बयान

श्रीराम सेना के नेता प्रमोद मुतालिक ने भारत-पाकिस्तान टी20 क्रिकेट मैच पर अपना विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि क्या कश्मीर में सैनिकों और नागरिकों के साथ लगातार हो रहे कत्लेआम से सरकार वाकिफ है? क्या आप जानते हैं कि हमारे साथ ऑडी ने करोड़ों रुपये कमाए और हमारे खिलाफ एक दवा बनाई? खेल खेलने की अनुमति देना गलत था।  पाकिस्तान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर है। दानव राक्षस हैं, आतंकवादी है।

24 अक्टूबर को होगा मैच

बता दें कि टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिडंत देखने को मिलेगी। इस मैच से ही दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का शानदार रिकॉर्ड रहा है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सभी 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का मुंह दिखाया है। साल 2007 में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज और फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी। इसके साथ ही साल 2012, 2014 और 2016 में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी थी। अब 2 साल बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी। आखरी बार दोनों के बीच भिड़ंत जून 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। उस वक्त टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रन के बड़े अंतर से मात दी थी।