newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pre Poll Survey: यूपी में अखिलेश यादव का सपना हो सकता है चकनाचूर, बीजेपी के लिए ये कह रहा है ताजा सर्वे

बीजेपी यहां लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है। वहीं, समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस यहां उसके खिलाफ ताल ठोक रही हैं। इसी बीच, हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ और सर्वे करने वाली एजेंसी ‘सी-वोटर’ का ताजा सर्वे आया है।

नई दिल्ली। 5 राज्यों के चुनावी समर में सबसे महत्वपूर्ण यूपी विधानसभा के चुनाव हैं। वजह ये कि यूपी से होकर ही देश की सत्ता का रास्ता जाता है। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले होने जा रहे ये चुनाव केंद्र में सत्तासीन बीजेपी के लिए काफी अहम हैं। ऐसे में लोगों के बीच ये चर्चा जारी है कि यूपी में सरकार किसकी बनेगी ? बीजेपी यहां लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है। वहीं, समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस यहां उसके खिलाफ ताल ठोक रही हैं। इसी बीच, हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ और सर्वे करने वाली एजेंसी ‘सी-वोटर’ का ताजा सर्वे आया है। तो आइए जानते हैं कि ये सर्वे क्या नतीजे आने की भविष्यवाणी कर रहा है।

एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक यूपी विधानसभा की कुल 403 सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों के खाते में 43 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं। वहीं, सपा और उसके सहयोगियों के खाते में 35 फीसदी वोट जाने का अनुमान इस सर्वे में लगाया गया है। बीएसपी के खाते में 13 और कांग्रेस के पक्ष में 7 फीसदी वोटर होने की बात एबीपी न्यूज के इस सर्वे में है। अन्य, जिसमें आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम वगैरा हैं, उन्हें सिर्फ 2 फीसदी वोट हासिल होने की बात इस सर्वे में कही जा रही है। अगर ये सर्वे सटकी बैठता है, तो बीजेपी का गठबंधन निश्चित तौर पर 300 से भी ज्यादा सीटें अपने दावे के मुताबिक ला सकता है।

priyanka gandhi

खास बात इस सर्वे की ये है कि ताजा आंकड़ों में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ गया है। सर्वे के मुताबिक 31 दिसंबर को बीजेपी के पक्ष में 41 फीसदी लोग थे। अब 43 फीसदी वोटर उसके समर्थ में हैं। वहीं सपा के गठबंधन को 31 दिसंबर को 33 फीसदी लोग पसंद कर रहे थे। अब ये आंकड़ा 2 फीसदी बढ़कर 35 फीसदी हो गया है। बीएसपी को 31 दिसंबर के सर्वे में 12 फीसदी लोगों का समर्थन हासिल था। अब ये 13 फीसदी हो गया है। वहीं, कांग्रेस को 31 दिसंबर को 8 फीसदी लोग पसंद कर रहे थे और अब ये आंकड़ा 7 फीसदी हुआ है। जबकि, अन्य को पहले 6 फीसदी लोगों का समर्थन था। अब ये आंकड़ा गिरकर 2 फीसदी हुआ है। यानी बीजेपी और सपा के अलावा बीएसपी के पक्ष में भी अब ज्यादा लोग हैं। वहीं, कांग्रेस और छोटी पार्टियों का नुकसान होने के आसार इस सर्वे में दिख रहे हैं।