newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

करोड़ों राम भक्तों की अभिलाषा से जल्द तैयार होगा दिव्य मंदिर : नृत्य गोपाल दास

उन्होंने कहा कि “राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी लोग तन-मन, धन अर्पण करने के लिए तैयार हैं। मंदिर का निर्माण शीघ्र होगा। जिससे समस्त भक्तों की कामनाओं की पूर्ति होगी। हिंदुओं की अभिलाषा है कि वे अपनी आंखों से दिव्य, भव्य मंदिर का निर्माण होता देख सकें।”

अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा है कि अब करोड़ों हिंदू राम भक्तों की अभिलाषा और मनोरथ से श्रीराम जन्मभूमि स्थान पर दिव्य भव्य मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने मंदिर के निर्माण को भारत का निर्माण बताया।

उन्होंने कहा कि “राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी लोग तन-मन, धन अर्पण करने के लिए तैयार हैं। मंदिर का निर्माण शीघ्र होगा। जिससे समस्त भक्तों की कामनाओं की पूर्ति होगी। हिंदुओं की अभिलाषा है कि वे अपनी आंखों से दिव्य, भव्य मंदिर का निर्माण होता देख सकें।”

President of Ram Mandir Trust Nitya Gopal Das

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंदिर का श्रीगणेश कर दिया है, और अब जल्द से जल्द मंदिर बनेगा, और यही सभी रामभक्त चाहते हैं।

आज पूरा देश आनंद में है: मोहन भागवत

इससे पहले मोहन भागवत ने कहा, ”आज हमें तीस साल की मेहनत का फल मिला है। मंदिर निर्माण के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया। आज हमारा संकल्प पूरा हो गया है। अब अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनेगा।” उन्होंने कहा, ”सदियों की आस पूरी होने पर आज पूरा देश आनंद में है।”

mohan bhagwat on ayodhya

भागवत ने कहा, ”जिनका जो काम है वो करेंगे, अब हम सब लोगों को अपने मन की अयोध्या को सजाना सवांरना है। हिंदू धर्म सबकी उन्नती करने वाला और सबको समान मानने वाला धर्म है।” उन्होंने कहा, ”यहां जैसे जैसे मंदिर बनेगा, वो अयोध्या भी बननी चाहिए।”