newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atal Jayanti: पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को राष्ट्रपति, PM मोदी ने ‘सदैव अटल’ पर दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) की आज जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत अन्य कई दिग्गज नेताओं ने सदैव अटल (Sadaiv Atal) स्मारक पर पहुंच पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) की आज जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत अन्य कई दिग्गज नेताओं ने सदैव अटल (Sadaiv Atal) स्मारक पर पहुंच पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

अपडेट-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि पर श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि पर पुष्पांजलि दी।

दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि पर पुष्पांजलि दी।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जयंती के अवसर पर ट्वीट किया। पीएम मोदी ने लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा।

PM Modi Tweet

गृहमंत्री अमित शाह ने अटल जयंती के अवसर पर ट्वीट किया। गृहमंत्री ने लिखा कि विचारधारा-सिद्धांतों पर आधारित राजनीति एवं राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रसेवा हमारे लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी।