newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swami Vivekanand Birth Anniversary: राष्ट्रपति-पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने स्वामी विवेकानंद को किया नमन

Swami Vivekanand Birth Anniversary: स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand Birth Anniversary) की आज पुण्‍यतिथि‍ है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत कई दिग्गजों ने उन्हें नमन किया है।

नई दिल्ली। स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand Birth Anniversary) की आज पुण्‍यतिथि‍ है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) समेत कई दिग्गजों ने उन्हें नमन किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन किया। विवेकानंद की जयंती पर पीएम मोदी ने नमो एप पर लोगों को उनके अपने विचार साझा करने की बात कही।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी स्वामी विवेकानंद को ट्वीट कर नमन किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, भारत के ज्ञान, संस्कृति और दर्शन को विश्वभर में दिग्विजय कराने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन व देशवासियों को “युवा दिवस” की शुभकामनाएं। स्वामी जी के प्रगतिशील व प्रेरक विचारों को आत्मसात कर देश के युवा भारत को पुनः विश्व शिखर पर पहुंचा सकते हैं।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए लिखा, राष्ट्रवाद के प्रेरणास्रोत, समाज सुधारक, महान आध्यात्मिक गुरु, चिंतक, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन।

स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने लिखा, स्वामीजी स्वयं युवाओं, गतिशीलता और जीवंतता के प्रतीक थे। स्वामीजी का जीवन और आदर्श पूरी दुनिया, विशेषकर हमारे राष्ट्र के युवाओं के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। हम सबके प्रेरणासोत्र स्वामी विवेकानन्द की जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।