newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

President Of India: सीने में दर्द की शिकायत के बाद RR अस्पताल में भर्ती राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एम्स रेफर किए गए

President Of India: भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आगे के इलाज के लिए शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी हालत ‘स्थिर’ बताई गई है। भारतीय सेना के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा, “आगे की जांच के लिए उन्हें एम्स, दिल्ली भेजा जा रहा है।”

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आगे के इलाज के लिए शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी हालत ‘स्थिर’ बताई गई है। भारतीय सेना के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा, “आगे की जांच के लिए उन्हें एम्स, दिल्ली भेजा जा रहा है।” उन्हें सीने में तकलीफ के बाद शुक्रवार सुबह नई दिल्ली में सेना के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 75 वर्षीय राष्ट्रपति ने सुबह सीने में दर्द की शिकायत की थी और उसके बाद उन्हें आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया था।

President Ramnath Kovind

अस्पताल ने कहा कि राष्ट्रपति, की हालत अब स्थिर है। अस्पताल के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, “उनकी नियमित जांच हो रही है और ऑब्जर्वेशन में हैं। उनकी हालत स्थिर है।”

सीने में दर्द की शिकायत के बाद RR अस्पताल में भर्ती हुए थे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को RR अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने उनकी सेहत की सघन जांच की है। रामनाथ कोविंद सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। अस्पताल ने बताया कि उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह अभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं। 75 वर्षीय राष्ट्रपति ने सुबह सीने में दर्द की शिकायत की और इसके बाद उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया।

President Ramnath Kovind

अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘‘भारत के राष्ट्रपति आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद आर्मी अस्पताल आए। उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है।’’ सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति तब तक अस्पताल में रहेंगे, जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती। अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर सभी चीजों का ध्यान रख रहे हैं।

ramnath kovind

आपको बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टीका भी लगवा लिया है। राष्ट्रपति ने आरआर अस्पताल में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया था। 60 वर्ष से ऊपर की आयु और 45 वर्ष से ऊपर की आयु के ऐसे लोग जिन्हें ऐसी बीमारियां हैं जो कोरोना को लेकर घातक हो सकती हैं के लिए टीकाकरण की शुरुआत पहली मार्च से हो चुकी है और उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी भी टीका लगवा चुके हैं।

हाल ही मेंं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ली है कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

3 मार्च 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने भी कोविड वैक्सीन की पहली डोज का टीका लगवाया है। वहीं राष्ट्रपति भवन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति ने दिल्ली में स्थित सेना के आरआर अस्पताल में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सहित कई नेता अब तक टीके लगवा चुके हैं।

राष्ट्रपति भवन के ट्वीट के अनुसार, राष्ट्रपति ने इतिहास के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने के लिये सभी डाक्टरों, नर्सो, स्वास्थ्य कर्मियों तथा प्रशासकों को धन्यवाद दिया। इसमें बताया गया है कि राष्ट्रपति के साथ उनकी पुत्री अस्पताल गई थीं।


गौरतलब है कि दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा।