newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Girl Assault Case: राहुल गांधी पर बीजेपी ने लगाया गंदी सियासत का आरोप, पूछा- क्यों नहीं जाते राजस्थान

Delhi Girl Assault Case: पात्रा ने कहा कि रेप के मामलों में राजनीति की कोशिश सबसे न्यूनतम स्तर की होती है। उन्होंने कहा कि नांगल मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। 2 अगस्त को अनुसूचित जाति आयोग पीड़ित के घर भी गया था। दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट सीपी भी वहां जा चुके हैं, लेकिन सिलेक्टिव होकर रेप की घटनाएं देखना भी जघन्य अपराध है।

नई दिल्ली। दिल्ली के नांगल गांव में एक नाबालिग से रेप और हत्या के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी को सवालों के घेरे में लिया है। राहुल यहां आज बच्ची के माता-पिता से मिलने गए थे। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पर राहुल को घेरा और आंकड़े देकर जानना चाहा कि राजस्थान और कांग्रेस शासित जिन राज्यों में रेप की घटनाएं लगातार हो रही हैं, वहां के लिए राहुल आखिर चुप्पी क्यों साध लेते हैं ? पात्रा ने कहा कि राहुल ने ट्वीट किया कि दलित की बेटी हिंदुस्तान की बेटी है और उसको न्याय मिलना चाहिए, लेकिन क्या राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ की दलित की बेटी देश की बेटी नहीं है। उन्होंने राहुल को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राजस्थान के बारे में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो यानी NCRB कह रहा है कि वहां सबसे ज्यादा रेप हुए। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजस्थान में पिछले छह महीने में रेप के मामले 30 फीसदी बढ़े हैं। 2020 में राजस्थान में 13750 रेप केस हुए। यहां तक कि कोरोना के वक्त एक महिला अनाज मांगने गई, तो उसका भी रेप कर दिया गया।

rahul.....

संबित पात्रा ने कहा कि शर्मनाक ये है कि गहलोत सरकार ने विधानसभा में कहा कि दलित महिलाएं रेप के झूठे मामले दर्ज कराती हैं। इस पर भी राहुल ने कुछ नहीं कहा। इस साल 26 जनवरी को नागौर में दलित महिला से रेप हुआ, लेकिन राहुल ने न कोई ट्वीट किया और न उसके घर गए। इसी तरह अजमेर में दलित महिला से रेप हुआ। बीती 25 जुलाई को दलित शख्स और उसके बेटे के हाथ-पैर तोड़े गए और पेशाब पिलाया गया। लेकिन राहुल गांधी इनके घर भी नहीं गए।

पात्रा ने कहा कि रेप के मामलों में राजनीति की कोशिश सबसे न्यूनतम स्तर की होती है। उन्होंने कहा कि नांगल मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। 2 अगस्त को अनुसूचित जाति आयोग पीड़ित के घर भी गया था। दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट सीपी भी वहां जा चुके हैं, लेकिन सिलेक्टिव होकर रेप की घटनाएं देखना भी जघन्य अपराध है।