newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

COVID-19: अब कोरोना जांच के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, ICMR ने होम टेस्टिंग किट को दी मंजूरी

COVID-19: आईसीएमआर ने रैपिड एंटीजन टेस्ट का उपयोग कर घरेलू टेस्ट के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इस किट के जरिये घर में ही नाक से कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकते हैं।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। हालांकि रोजाना सामने आ रहे नए मामलों की संख्या में गिरावट तो देखी जा रही है लेकिन इस वायरस के चलते लोगों के मरने की संख्या अब भी 4 हजार से अधिक है। वहीं दूसरी ओर कोरोना की दूसरी लहर में सबसे बड़ी समस्या टेस्टिंग को लेकर आ रही है। इसी के मद्देनजर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल आईसीएमआर ने कोविड के लिए होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है। यह रैपिड एंटिजन टेस्ट किट है जिसका इस्तेमाल कर अब घर बैठे ही कोरोना की टेस्टिंग की जा सकती है।

Corona Testing

आईसीएमआर ने रैपिड एंटीजन टेस्ट का उपयोग कर घरेलू टेस्ट के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इस किट के जरिये घर में ही नाक से कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकते हैं।