newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Priyanka In Dock: आतंकवाद को फिजूल का मुद्दा बताकर घिरीं प्रियंका, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- कांग्रेस वाले ही…

चाहे अहमदाबाद और सूरत के बम धमाके हों, चाहे मालेगांव और समझौता एक्सप्रेस में बम फटे हों या मुंबई पर 26/11 का भीषण आतंकी हमला हो। ये सभी कांग्रेस की सरकार के दौरान ही हुए थे और हर मामले में केंद्र की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी थी।

नई दिल्ली। आतंकवाद को फिजूल का मुद्दा बताकर कांग्रेस की नेता और यूपी में पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी चौतरफा घिर गई हैं। कल न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा था कि आतंकवाद फिजूल का मुद्दा है और चुनाव की वजह से बीजेपी के नेता इस मसले को उठा रहे हैं। प्रियंका के इस बयान पर बीजेपी के कद्दावर नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें घेरा है। केशव ने प्रियंका के बयान का वीडियो ट्वीट करके लिखा, “आतंकवाद फ़िज़ूल की बात कहना देश रक्षा और सुरक्षा आतंकवादियों से लोहा लेते हुए बलिदानी सुरक्षा बलों का और हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों के घावों में नमक डालने का काम किया है। श्रीमती प्रियंका गांधी जी आपने इसके लिए देश माफ़ नहीं करेगा।”

mumbai attack plotter

प्रियंका गांधी ने जिस आतंकवाद को फिजूल का मुद्दा बताया है, वो उनकी ही पार्टी की यूपीए सरकार के दौरान देश पर हावी रहा है। चाहे अहमदाबाद और सूरत के बम धमाके हों, चाहे मालेगांव और समझौता एक्सप्रेस में बम फटे हों या मुंबई पर 26/11 का भीषण आतंकी हमला हो। ये सभी कांग्रेस की सरकार के दौरान ही हुए थे और हर मामले में केंद्र की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी थी। यहां तक कि यूपीए सरकार में मंत्री रहे मनीष तिवारी तक ने आरोप लगाया था कि मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की यूपीए सरकार को जो कड़ा कदम उठाना चाहिए था, वैसा नहीं किया गया।

बहरहाल, प्रियंका के बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भी घेरा जा रहा है। आप भी देखिए, प्रियंका की इस बारे में लोगों ने किस तरह लानत-मलामत की है…