newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: पंजाब के लुधियाना से AAP विधायक ड्रग्स कारोबारियों पर पुलिस एक्शन से भड़कीं, एसीपी को लगीं डांटने, Video वायरल

आम आदमी पार्टी की लुधियाना (दक्षिण) सीट से विधायक राजिंदर पाल कौर का एक वीडियो सामने आया है। पत्रकार गगनदीप सिंह ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में राजिंदर पाल कौर लुधियाना की एसीपी डॉ. ज्योति यादव से नाराजगी जताती हुई दिख रही हैं।

लुधियाना। पंजाब की सत्ता संभालने से पहले आम आदमी पार्टी AAP ने जनसभाओं में वादा किया था कि राज्य में उसकी सरकार बनी, तो युवाओं में नशे की लत को वो दूर करेगी और ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी। सरकार बन गई और पार्टी शायद इस वादे को भूल चुकी है। ऐसा इसलिए हम कह रहे हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी की लुधियाना (दक्षिण) सीट से विधायक राजिंदर पाल कौर का एक वीडियो सामने आया है। पत्रकार गगनदीप सिंह ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में राजिंदर पाल कौर लुधियाना की एसीपी डॉ. ज्योति यादव से नाराजगी जताती हुई दिख रही हैं।

गगनदीप सिंह के मुताबिक आप की विधायक एसीपी पर इसलिए नाराज हो गईं, क्योंकि एसीपी ज्योति यादव ने उनको जानकारी दिए बगैर ड्रग्स मामले में छापा मार दिया था। वीडियो में राजिंदर पाल कौल कहती दिख रही हैं, ‘एमएलए कौन है, मैनूं इन्फॉर्म कित्ता, मैं तुहानू कि पुछ रही उसदा जवाब दो…’ यानी एमएलए कौन है, मुझे तुमने (रेड से पहले) इन्फॉर्म किया, मैं तुमसे पूछ रही हूं उसका जवाब दो। वीडियो में राजिंदर कौर काफी गुस्से में दिख रही हैं, जबकि एसीपी ज्योति उन्हें अपनी बात कहती भी दिखती हैं, लेकिन एसीपी की बात सुनने को विधायक राजी नहीं दिखतीं।

kejriwal and bhagwant mann

बता दें कि पंजाब में ड्रग्स का खेल समाज को बर्बाद कर रहा है। युवाओं में ड्रग्स की लत बहुत है। इस बारे में काफी साल पहले ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म आई थी। उसमें पंजाब में ड्रग्स की वजह से युवाओं को बर्बाद होते दिखाया गया था। खास बात ये है कि सीएम बनने के बाद भगवंत मान और दिल्ली के सीएम और आप के चीफ अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि अब ड्रग्स बेचने वालों की खैर नहीं, लेकिन जब पुलिस ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई कर रही है, तो उनकी पार्टी की विधायक ही पुलिस से इस तरह का व्यवहार करती दिख रही हैं।