newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों ने किया पहला शिकार, पार्क प्रबंधन की चिंताएं हुई दूर

Mission Cheetah : पालपुर कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक मंच से लीवर घुमाकर लकड़ी के पिंजड़ों के दरवाजे खोलकर विशेष बाड़ों में क्वारंटीन (पृथकवास) में छोड़ा था। छह नवंबर को इन चीतों ने अपने नए आशियाने में 51 दिन पूरे कर लिए।

श्योपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अफ्रीका के देश नामिबिया लाकर मध्यप्रदेश के शिवपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीतों में से दो चीतों को बड़े-बड़े में छोड़ा गया। इसके बाद उन्होंने 24 घंटे के भीतर अपना पहला शिकार किया है। आपको बता दें कि ये चीते अफ्रीकी देश नामीबिया से लाकर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में छोड़े गए थे। इनमें से दो चीतों को पांच नवंबर को क्वारंटीन से निकालकर बड़े बाड़े में स्थानांतरित कर दिया गया था। वहीं, बाकी छह चीतों को भी चरणबद्ध तरीके से बड़े बाड़ों में स्थानांतरित किया जाएगा। बड़े बाड़े में स्थानांतरित किए जाने के एक या दो महीने बाद इन चीतों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

चीतों ने क्वारंटीन में पूरे किए 51 दिन

गौरतलब है कि पालपुर कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक मंच से लीवर घुमाकर लकड़ी के पिंजड़ों के दरवाजे खोलकर विशेष बाड़ों में क्वारंटीन (पृथकवास) में छोड़ा था। छह नवंबर को इन चीतों ने अपने नए आशियाने में 51 दिन पूरे कर लिए। इसके बाद फ्रीडी और एल्टन नाम के चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया। वन मंत्री विजय शाह ने बताया कि इन दोनों चीतों ने यहां अपना पहला शिकार कर लिया है।

cheetah
यहां छोटे-बड़े में 51 दिन बिताने के क्वारंटीन से बाहर आते ही चीतों ने अपना पहला शिकार किया है। इनके पहला शिकार करने से पार्क प्रबंधन की चिंताएं दूर हो गई हैं। मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) उत्तर कुमार शर्मा ने बताया कि चीतों ने या तो रविवार को या सोमवार तड़के एक चीतल का शिकार किया। उन्होंने बताया कि वन निगरानी दल को सोमवार सुबह इसकी जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि चीता दो घंटे के अंदर अपने शिकार को खा जाता है।