newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Congress Crisis: विधायक दल की बैठक से पहले पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ का ट्वीट, मच सकती है खलबली !

Punjab Congress Crisis: उधर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके बताया कि पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम 5 बजे होगी। बता दें कि बैठक में दो पर्यवेक्षक अजय माकन और हरीश राय चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में जारी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव ऐसे में पार्टी भी राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमंरिदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही तकरार को सुलझाने में जुट गई है। आज शाम राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है बैठक में पंजाब कांग्रेस में बड़ा उल्टफेर देखने को मिलेगा। उधर दूसरी ओर बैठक से पहले ही अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को फोन कर गुस्सा दिखाया साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी को दो टूक लहजे में ये भी कह दिया है कि मुख्यमंत्री पद से हटाया तो पार्टी छोड़ देंगे। पंजाब कांग्रेस में जारी इस तनातनी के बीच पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बड़ा बयान सामने आया है। जाखड़ ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी ने पार्टी की राज्य इकाई में उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने का जो रास्ता अपनाया है, उसने न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध किया है बल्कि अकाली दल की बुनियाद भी हिल गई है।

ट्विटर पर दी प्रतिक्रिया

सुनील जाखड़ ने ट्विटर के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, ‘वाह राहुल गांधी, आपने बेहद उलझी हुई गुत्थी के पंजाबी संस्करण के समाधान का रास्ता निकाला है। आश्चर्यजनक ढंग से नेतृत्व के इस साहसिक फैसले ने न सिर्फ पंजाब कांग्रेस के झंझट को खत्म किया है, बल्कि इसने कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है और अकालियों की बुनियाद हिला दी है’।

खबर ये भी सामने आ रही है कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने खेमे के विधायकों के साथ दोपहर 2 बजे बैठक करने जा रहे हैं।

उधर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके बताया कि पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम 5 बजे होगी। बता दें कि बैठक में दो पर्यवेक्षक अजय माकन और हरीश राय चौधरी भी मौजूद रहेंगे।