newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Congress: सिद्धू के घर क्यों बांटी जा रही है मिठाई? क्या होने जा रही है ताजपोशी?

Punjab Congress: इससे पहले संकेत भी मिले थे कि कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब यूनिट का अध्यक्ष बना सकती है। इसके बाद पंजाब में बवाल और बढ़ गया।

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच चल रही खींचतान के बीच अब खबरें आ रही हैं कि सिद्धू को पार्टी आलाकमान ने ताजपोशी के लिए चुना है। बता दें कि खबरों के मुताबिक सिद्धू के घर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है और माना जा रहा है कि, उनकी ताजपोशी तय है। फिलहाल इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी पार्टी की तरफ से नही आई है। वहीं सिद्दू के पटियाला वाले घर पर सिद्धू के समर्थक गुलदस्ते के साथ जमा हो रहे हैं। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू अभी पटियाला में नहीं है। उनके घर पर जमा हो रहा समर्थकों का कहना है कि अभी कुछ समय बाद प्रधान जी का पत्र आ जाएगा। उसके बाद बाकी की खुशी मनाएंगे। दरअसल यह सेलिब्रेशन सिद्धू और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया के बीच शुक्रवार को हुई मुलाकात के बाद हो रहा है।

Captain Siddhu

बता दें कि नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सिद्धू के बीच मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद ही सिद्धू को घर लोग जमा होने लगे। फिलहाल इस किसी बड़े बदलाव को लेकर आशंका तब और बढ़ जाती है जब कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत का बयान देखें। उन्होंने कहा था कि पंजाब को लेकर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष ही लेंगी।

Amrinder Singh Sonia Gandhi Siddhu

वहीं इससे पहले संकेत भी मिले थे कि कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब यूनिट का अध्यक्ष बना सकती है। इसके बाद पंजाब में बवाल और बढ़ गया। नाराज होकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अलग बैठक बुला ली। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने समर्थकों के साथ मीटिंग की। साफ है कि अगर सिद्धू की ताजपोशी होती है तो कैप्टन अमरिंदर सिंह इससे खुश नहीं होंगे।