newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rakshabandhan: कौन है पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन?, जो बांधेंगी प्रधानमंत्री को राखी

पिछले 20 सालों सो वो पीएम मोदी को राखी बांधती हुई आ रही हैं। हर साल वो अपने हाथों से बनाई हुई राखी प्रधानमंत्री को भेजती हैं, जिसे प्रधानमंत्री भी सहर्ष स्वीकार करते हैं। वहीं, इस बार भी मोहसिन ने पीएम मोदी को राखी भेजने का फैसला किया है, जिसकी अभी खूब चर्चा हो रही है।

नई दिल्ली। यूं तो साल के 12 महीने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बना ही रहता है, लेकिन शायद आपको पता ना हो कि एक दिन ऐसा भी आता है, जब दोनों देशों के बीच एक ऐसा प्रेम नजर आता है, जिसे देखने के बाद लोगों के मन में महज एक ही सवाल आता है कि ये दोनों देश दुश्मन कैसे हो सकते हैं? अब आप इतना सबकुछ पढ़ने के बाद मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर वो दिन कौन-सा है?, तो आपको बता दें कि वो दिन रक्षाबंधन का है। अब पाकिस्तान और रक्षाबंधन का आपस में ऐसा कौन सा कनेक्शन है?

दरअसल, पाकिस्तानी महिला कमर मोहसिन शेख इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधती हैं। वो पीएम मोदी को अपना भाई मानती हैं। पिछले 20 सालों सो वो पीएम मोदी को राखी बांधती हुई आ रही हैं।

हर साल वो अपने हाथों से बनाई हुई राखी प्रधानमंत्री को भेजती हैं, जिसे प्रधानमंत्री भी सहर्ष स्वीकार करते हैं। वहीं, इस बार भी मोहसिन ने पीएम मोदी को राखी भेजने का फैसला किया है, जिसकी अभी खूब चर्चा हो रही है।

मोहसिन बताती हैं कि वो पिछले 20 सालों से जब पीएम मोदी आरएसएस के सामान्य से कार्यकर्ता हुआ करते थे, तब से उन्हें राखी बांधती हुई आ रही हैं। मोहसिन बताती हैं कि जब पीएम मोदी आरएसएस के सामान्य से कार्यकर्ता थे, तो मैं उनके लिए दुआ मांगी थी कि वो मुख्यमंत्री बनें और जब इसके बाद वो गुजरात के सीएम बनें। इसके बाद मैंने उनके लिए दुआ मांगी कि वो प्रधानमंत्री बनें, तो इस तरह से मेरी सारी दुआएं कबूल हो चुकी हैं। मुझे खुशी है कि आज नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं। बता दें, मोहसिन हर साल रक्षाबंधन के मौके पर सुर्खियों में आ जाती हैं। पीएम मोदी को लेकर उनका भाई प्रेम जगजाहिर है।