newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Exit polls: पंजाब में हो सकता है बड़ा उलटफेर, जानिए एक्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार

Punjab Exit polls: शाम ढलने के साथ ही आज यूपी में 7वें और आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो गया है। पांच राज्यों में करीब तीन पखवाड़े से चल रहा चुनावी हलचल भी इसके साथ ही समाप्त हो गया है। हालांकि, नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं, लेकिन इससे पहले तमाम टीवी चैनलों का एक्जिट पोल आने लगा है। सभी टीवी न्यूज चैनल्स अपने एक्जिट पोल को लेकर काफी विश्वसनीय दिख रहे हैं।

नई दिल्ली। शाम ढलने के साथ ही आज यूपी में 7वें और आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो गया है। पांच राज्यों में करीब तीन पखवाड़े से चल रहा चुनावी हलचल भी इसके साथ ही समाप्त हो गया है। तमाम टीवी न्यूज चैनल्स एक्जिट पोल जारी करना शुरू कर चुके हैं। हालांकि, नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं, लेकिन इससे पहले तमाम टीवी चैनलों का एक्जिट पोल आने लगा है। सभी टीवी न्यूज चैनल्स अपने एक्जिट पोल को लेकर काफी विश्वसनीय दिख रहे हैं। बहरहाल, यहां हम आपको विभिन्न राज्यों के लिए सभी प्रमुख चैनलों का एक्जिट पोल दिखाने वाले हैं, और बताएंगे कि कौन-सा टीवी न्यूज चैनल क्या आकलन दिखा रहा है। इसी क्रम में हमने उत्तराखंड को देखा, जहां एबीपी-सी वोटर के मुताबिक कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, हालांकि अभी भी कई सूत्रों ने अपना एक्जिट पोल जारी नहीं किया है। अब हम पंजाब को देखेंगे कि वहां एक्जिट पोल क्या कहानी कह रहे हैं..

इंडिया टूडे- एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक ‘आप’ यहां जबर्दस्त प्रदर्शन करती दिख रही है, नीचे इंडिया टूडे- एक्सिस माय इंडिया एक्जिट पोल के अनुमान आप भी देखिए

punjab

कांग्रेस+   – 19-31

बीजेपी+  – 01-04

आप+      -76-90

शिअद+   -07-11

अन्य      -00-02

यहां साफ देखा जा सकता है कि इंडिया टूडे- एक्सिस माय इंडिया एक्जिट पोल के मुताबिक ‘आप’ पंजाब में अभुतपूर्व रूप से सरकार बनाती दिख रही है।

क्या कहता है एबीपी सी-वोटर का एक्जिट पोल


वहीं, एबीपी सी-वोटर के मुताबिक भी ‘आप’ को सर्वाधिक सीटें मिलती दिखाई दे रही है, इस एक्जिट पोल के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल के प्रदर्शन में भी उछाल देखने को मिल रहा है। आइए देखते हैं क्या कहता है एबीपी सी-वोटर का एक्जिट पोल..

कांग्रेस+   – 22-28

बीजेपी+  – 07-13

आप+      -51-61

शिअद+   -20-26

अन्य      -00-00

तो यहां पर आपने दो बड़े चैनलों द्वारा जारी एक्जिट पोल को देखा, दोनों ने ही कमोबेश लेकिन ‘आप’ को ही सर्वाधिक सीटें दी है। हम यह मान सकते हैं कि कितना भी अंतर आए लेकिन पंजाब में ‘आप’ का प्रदर्शन शानदार दिख रहा है। हालांकि, हमें वास्तविक नतीजों के लिए तथा सही आकलन के लिए 10 मार्च का इंतजार करना चाहिए।