newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjabi Darpan: डीडी नेशनल पर आज से फिर शुरू होगा ‘पंजाबी दर्पण’, सिख समुदाय ने पीएम मोदी का जताया आभार

Punjabi Darpan: सरकारी टीवी चैनल दूरदर्शन पर चार साल से बंद पड़ा प्रोग्राम पंजाबी दर्पण 13 अप्रैल यानी आज से फिर शुरू होगा। इसको लेकर सिख समुदाय में खुशी की लहर है। बता दें कि सभी पंजाबियों की लंबे समय से मांग थी कि पंजाबी दर्पण कार्यक्रम को फिर से शुरू किया जाए।

नई दिल्ली। सरकारी टीवी चैनल दूरदर्शन पर चार साल से बंद पड़ा प्रोग्राम पंजाबी दर्पण 13 अप्रैल यानी आज से फिर शुरू होगा। इसको लेकर सिख समुदाय में खुशी की लहर है। बता दें कि सभी पंजाबियों की लंबे समय से मांग थी कि पंजाबी दर्पण कार्यक्रम को फिर से शुरू किया जाए। इस कार्यक्रम ने पंजाबी भाषा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और साथ ही वहां की संस्कृति को भी काफी बढ़ावा मिला है। पंजाबी दर्पण कार्यक्रम के दोबारा से शुरू होने की खबर के बाद सिख संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है।

गौरतलब है कि सिख बुद्धीजीवीयों के एक प्रतिनिधि मंडल ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य डा. वनिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह कार्यक्रम दोबारा से शुरु करने की मांग की थी। प्रतिनिधिमंडल ने पीएम को बताया था कि पंजाबी भाषा की प्रफुल्लता में इस कार्यक्रम का कितना अहम योगदान रहा है और यह प्रोग्राम पिछले चार सालों से बंद पड़ा है, जिसको फिर शुरू किए जाने की जरूरत है।


बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस कार्यक्रम को दोबारा शुरू किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि समूचा पंजाबी समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी है, जिसकी वजह से पंजाबी दर्पण प्रोग्राम फिर से शुरू होगा। वहीं, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने भी पीएम मोदी का आभार जताया है।