newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Assembly Election: कौन हैं पुष्पम प्रिया चौधरी? जिन्होंने दी है बिहार चुनाव में नीतीश और लालू को चुनौती

Bihar Assembly Election: प्लूरल्स पार्टी(Plurals Party) की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी(Pushpam Priya Chaudhary) ने बाकायदा अखबारों में विज्ञापन देकर अपनी पार्टी के बारे में जानकारी दी और खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में सरगर्मी बढ़ गई है। तारीखों का ऐलान हो चुका है, तीन चरणों में होने वाले इस चुनाव की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी। इस बीच बिहार की बांकीपुर विधानसभा सीट से प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। बता दें कि पुष्पम प्रिया ने नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान से बिहार की राजनीति में सनसनी फैला दी है। फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि मैं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद से गुजारिश करती हूं और सम्मान पूर्वक चुनौती देती हूं कि वे अपने-अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवारों को पटना की इस ऐतिहासिक सीट और आपकी 45 वर्षों की राजनीति के केंद्र से चुनाव लड़ाएँ और अपने-अपने 15 वर्षों के शासन पर जनमत-संग्रह प्राप्त करें।

Pusham Priya

पुष्पम प्रिया ने अपने पोस्ट में कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 वर्षों के शासन में एक भी चुनाव नहीं लड़ा। आप अपनी इस ऐतिहासिक राजधानी से चुनाव लड़े। बिहार आपका जवाब चाहता है और हम बिना जवाब के आपको जाने नहीं देंगे।

कौन हैं पुष्पम प्रिया?

बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी दरभंगा जिले की रहने वाली हैं और वो जेडीयू नेता और पूर्व MLC विनोद चौधरी की बेटी हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक से पढ़ाई की है और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है। पुष्पम प्रिया चौधरी ने इसी साल मार्च में बिहार के अखबारों में एक विज्ञापन देकर सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने ऐलान किया था कि वह 2020 में अपनी पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं। पुष्पम प्रिया चौधरी ने बांकीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा करने के साथ ही दोहराया कि वह अपनी पार्टी की तरफ से बिहार की मुख्यमंत्री की उम्मीदवार हैं।

Pushpam Priya

प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने बाकायदा अखबारों में विज्ञापन देकर अपनी पार्टी के बारे में जानकारी दी और खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया। पंख लगा हुआ घोड़ा इनकी पार्टी का लोगो है और वह बिहार को भी इसी तरह के पंख लगाकर विकास की उड़ान देने का वादा कर रही हैं। बता दें कि पुष्पम प्रिया ने मार्च के महीने में अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से की थी। जनसंपर्क अभियान की शुरुआत के दौरान उन्होंने कहा था कि ‘प्लूरल्स’ पार्टी का प्लान एकदम साफ है, वैश्विक शिक्षा और जमीनी अनुभव की साझेदारी हो ताकि बिहार में कृषि क्रांति, औद्योगिक क्रांति और नगरीय क्रांति की एक नई कहानी लिखी जा सके।