newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vidoe: संसद में जोरदार हंगामे के बीच आकर्षण का केंद्र बने राघव चड्ढा, सबसे कम उम्र का राज्यसभा का सदस्य बनने का खिताब किया अपने नाम

वहीं, चड्ढा की इस उपलब्धि को लेकर संसद में कई राजनेता उन्हें बधाई देते हुए भी दिखें। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव से लेकर उन सभी मसलों का जिक्र किया है, जिसे लेकर वे आगामी दिनों में केंद्र की मोदी सरकार की घेराबंदी करने वाले हैं।

नई दिल्ली। आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है। सत्र का पहला दिन बेहद ही हंगामेदार रहा है। इसी बीच सत्तारूढ़ से लेकर विपक्षी खेमों की तरफ से वार-प्रतिवार देखने को मिला। लिहाजा संसद के पहले दिन को देखकर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर लंबी तकरार देखने को मिल सकती है, लेकिन वार-प्रतिवार के बीच, कोई था, जो इस हंगामे के बीच भी संसद में आर्कषण का केंद्र बना हुआ था। कोई था, जिसे देखने के लिए संसद में मौजूद हर किसी की आंखे लालायित थी, और वो कोई नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा थे। बता दें कि राघव चड्ढा ने संसदीय इतिहास में सबसे कम उम्र में राज्यसभा सदस्य बनने का दर्जा हासिल किया है। लिहाजा, जैसे ही उनकी संसद में आमद हुई है, तो हर किसी की आंखें चकित हो गई। ध्यान रहे कि राजनीति की दुनिया में ऐसा विरले ही होता है, जब इतनी कम उम्र में किसी पार्टी का कोई नेता संसद की चौहद्दी में अपनी आमद दर्ज करवा पाने में सफल रह पाता है।

वहीं, चड्ढा की इस उपलब्धि को लेकर संसद में कई राजनेता उन्हें बधाई देते हुए भी दिखें। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव से लेकर उन सभी मसलों का जिक्र किया है, जिसे लेकर वे आगामी दिनों में केंद्र की मोदी सरकार की घेराबंदी करने वाले हैं। बता दें कि राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने से पहले राघव चड्ढा दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य थे, लेकिन संसद उच्च सदन के लिए निर्वाचित होने के बाद उन्होंने उक्त पदों से इस्तीफा दे दिया था। ध्यान रहे कि राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा सांसद है। इस बीच उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि जिस तरह से मौजूदा वक्त में देश दुनिया में दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आगामी दिनों में उसी तरह पंजाब मॉडल की चर्चा होने वाली है।

राज्यसभा के दूसरे सबसे युवा सांसद होंगे राघव चड्ढा...पार्टी की जीत में था  बड़ा हाथ - raghav chadha will be the youngest member of rajyasabha - GNT

इसके साथ ही उनसे जब राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी के रुख पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुर्मू भी अच्छी शख्सिय हैं, लेकिन हमारी पार्टी ने यशवंत सिन्हा का समर्थन करने का ऐलान किया है। तो इस तरह से जहां चड्ढा ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में अपनी राय जाहिर की तो वहीं उन्होंने आगामी दिनों में पंजाब के विकास के लिए अपनी महत्वाकांक्षा को भी पेश किया है। अब ऐसी स्थिति में निकट भविष्य में सियासी मोर्चे पर उनका क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।