newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- “साफ राजनीति की बात करने वाले अब शीश महल में रहते हैं”

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने रैली के दौरान कहा कि जब अरविंद केजरीवाल राजनीति में आए थे, तब उनके पास एक छोटी कार थी और उन्होंने नई राजनीति की बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली को बदल देंगे, लेकिन जब गरीबों को उनकी जरूरत थी, तब वह नदारद थे। “जब दंगे हुए, तब केजरीवाल वहां नहीं थे।

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वेस्ट विनोद नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा, “केजरीवाल जो मन में आता है बोल देते हैं। याद है आपको, जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा था, तो कहा था कि वे अलग तरह की राजनीति करेंगे। लेकिन अब उनके घर को देखिए, वह कोई साधारण घर नहीं, बल्कि शीश महल है। साफ राजनीति का वादा करने वाले अब सबसे बड़े शराब घोटाले के जिम्मेदार हैं।”

केजरीवाल पर आरोप

राहुल गांधी ने रैली के दौरान कहा कि जब अरविंद केजरीवाल राजनीति में आए थे, तब उनके पास एक छोटी कार थी और उन्होंने नई राजनीति की बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली को बदल देंगे, लेकिन जब गरीबों को उनकी जरूरत थी, तब वह नदारद थे। “जब दंगे हुए, तब केजरीवाल वहां नहीं थे। उन्होंने साफ राजनीति का वादा किया था, लेकिन आज वह शीश महल में रहते हैं। यही उनकी सच्चाई है।”

बीजेपी पर भी साधा निशाना

राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, “आरएसएस और बीजेपी भाई को भाई से लड़वाते हैं। उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी लागू की, जिसका फायदा सिर्फ अरबपतियों को हुआ। इनकी नीतियां सिर्फ अमीरों के लिए हैं, गरीबों के लिए नहीं।”

अजान के दौरान रोका भाषण

राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। “एक तरफ बीजेपी और आरएसएस के लोग हैं, जो नफरत और हिंसा फैलाते हैं, और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है, जो मोहब्बत की दुकान खोल रही है। हमें हिंसा और डर से भरा हुआ हिंदुस्तान नहीं चाहिए, बल्कि हमें एक ऐसा देश चाहिए जहां मोहब्बत हो।”

केजरीवाल की विधानसभा में पहुंचे राहुल

राहुल गांधी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों से मुलाकात की और कांग्रेस के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म करना और यहां के लोगों को सुरक्षित जीवन देना कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य है।